डोईवाला: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के ड्रीम प्रोजेक्ट सूर्यधार झील का डीएम आशीष श्रीवास्तव ने आज (मंगलवार) निरीक्षण किया. भोगपुर में बनाई जा रही सूर्य धार झील का कार्य अंतिम चरण में है, जिसकी अगस्त में बनकर तैयार होने की पूरी संभावना है. इसके बनने से 35 से लेकर 50 हजार की आबादी की पानी की समस्या होगी दूर हो जाएगी.
बता दें कि, डोईवाला के भोगपुर में बनाई जा रही सूर्य धार झील का कार्य अब अंतिम चरण में है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के ड्रीम प्रोजेक्ट सूर्य धार झील का डीएम आशीष श्रीवास्तव में निरीक्षण किया और झील के कार्य की प्रगति देखी. इस दौरान डीएम ने बताया कि यह झील अगले माह तक बनकर तैयार हो जाएगी. जिससे कई दर्जन गांव में पीने के पानी की समस्या दूर हो जायेगी. उन्होंने कहा कि इस झील को बनने के बाद इसे पर्यटन के रूप में भी विकसित किया जाएगा.
पढ़ें- श्रीनगर: पतंग लुटने के चक्कर में बच्चे की कटी नस, डॉक्टरों ने लगाए टांके
वहीं राज्यमंत्री करण बोहरा ने बताया कि सूर्य धार झील मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का ड्रीम प्रोजेक्ट है. इस झील का कार्य लगभग 2 वर्ष पहले शुरू हुआ था जो अब पूरा होने वाला है. उन्होंने कहा कि सूर्य धार झील के बनने के बाद क्षेत्रवासियों की पेयजल और सिंचाई की समस्या दूर हो जाएगी.