ETV Bharat / state

कोरोना रोकथाम के लिए डीएम ने अधिकारियों को किया निर्देशित - corona news dehradun

प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं कोरोना की रोकथाम के लिए डीएम आशीष श्रीवास्तव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया.

DM Ashish Srivastava
डीएम आशीष श्रीवास्तव
author img

By

Published : Apr 25, 2021, 12:02 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना की रोकथाम के लिए डीएम आशीष श्रीवास्तव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. डीएम ने सभी उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में ऑक्सीजन डीलर की नियमित चेंकिग करने, ऑक्सीजन डीलरों और अस्पतालों में अमीन और लेखपालों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए.

जिलाधिकारी ने प्राॅपर रजिस्टर बनाकर ऑक्सीजन खपत के साथ ही व्यक्तिगत रूप से घर पर ही मरीजों के लिए ऑक्सीजन ले जाने वालों का नाम और पूर्ण पता अंकित किए जाने के निर्देश दिए. साथ ही सिलेंडर की निर्धारित समय-समय पर वापसी भी सुनिश्चित की जाए.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान डीएम ने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्र के अंतर्गत ऑक्सीजन डीलर और हाॅस्पिटल की आपूर्ति सहित खपत का विवरण अपर जिलाधिकारी वित्त और राजस्व को भेजने को कहा. साथ ही स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी कारण ऑक्सीजन और दवाइयों की जमाखोरी और कालाबाजारी न हो पाए. अगर कोई ऐसा करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

पढ़ें: उत्तराखंड के सरकारी दफ्तरों को 28 अप्रैल तक बंद करने का आदेश, पढ़िए कारण

डीएम आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि ऑक्सीजन की कालाबाजारी रोकने के लिए दिए गए निर्देशों के पालन में जिला प्रशासन और पूर्ति विभाग की संयुक्त टीम द्वारा ऑक्सीजन डीलर्स के गोदाम पर छापेमारी की गई. जिसमें स्टोर मालिकों को निर्देशित किया गया है कि ऑक्सीजन की आपूर्ति केवल अस्पतालों को किया जाए. इंडस्ट्री को दिए सभी ऑक्सीजन सिलेंडर को वापस प्राप्त करते हुए अस्पतालों को आपूर्ति की जाए. ऐसा न करने वाले संबंधित डीलर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना की रोकथाम के लिए डीएम आशीष श्रीवास्तव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. डीएम ने सभी उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में ऑक्सीजन डीलर की नियमित चेंकिग करने, ऑक्सीजन डीलरों और अस्पतालों में अमीन और लेखपालों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए.

जिलाधिकारी ने प्राॅपर रजिस्टर बनाकर ऑक्सीजन खपत के साथ ही व्यक्तिगत रूप से घर पर ही मरीजों के लिए ऑक्सीजन ले जाने वालों का नाम और पूर्ण पता अंकित किए जाने के निर्देश दिए. साथ ही सिलेंडर की निर्धारित समय-समय पर वापसी भी सुनिश्चित की जाए.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान डीएम ने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्र के अंतर्गत ऑक्सीजन डीलर और हाॅस्पिटल की आपूर्ति सहित खपत का विवरण अपर जिलाधिकारी वित्त और राजस्व को भेजने को कहा. साथ ही स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी कारण ऑक्सीजन और दवाइयों की जमाखोरी और कालाबाजारी न हो पाए. अगर कोई ऐसा करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

पढ़ें: उत्तराखंड के सरकारी दफ्तरों को 28 अप्रैल तक बंद करने का आदेश, पढ़िए कारण

डीएम आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि ऑक्सीजन की कालाबाजारी रोकने के लिए दिए गए निर्देशों के पालन में जिला प्रशासन और पूर्ति विभाग की संयुक्त टीम द्वारा ऑक्सीजन डीलर्स के गोदाम पर छापेमारी की गई. जिसमें स्टोर मालिकों को निर्देशित किया गया है कि ऑक्सीजन की आपूर्ति केवल अस्पतालों को किया जाए. इंडस्ट्री को दिए सभी ऑक्सीजन सिलेंडर को वापस प्राप्त करते हुए अस्पतालों को आपूर्ति की जाए. ऐसा न करने वाले संबंधित डीलर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.