ETV Bharat / state

तूफान से दिव्यांग महिला की उड़ी छत, जनप्रतिनिधियों ने मदद के लिए बढ़ाए हाथ

author img

By

Published : Jun 12, 2020, 5:54 PM IST

ऋषिकेश में आंधी-तूफान के चलते एक दिव्यांग महिला की टीन की छत उड़ गई है. जिसकी मदद के लिए जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान आगे आए हैं.

rishikesh news
छत उड़ी

ऋषिकेशः बीते दिनों तूफान के चलते गुमानीवाला रुषाफार्म क्षेत्र में रहने वाली एक दिव्यांग महिला की छत उड़ गई. जिसके बाद दिव्यांग महिला खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है. हालांकि, अब महिला की मदद को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने हाथ बढ़ाना शुरू कर दिया है.

दिव्यांग महिला की मदद.

दरअसल, बीते दिनों आए आंधी-तूफान के चलते एक दिव्यांग महिला की टीन की छत उड़ गई. जिसके बाद दिव्यांग महिला को धूप-बरसात में बिना छत के ही रहना पड़ रहा है. साथ ही उसे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मामले की जानकारी मिलने के बाद जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया. साथ ही व्यक्तिगत रूप से सहायता प्रदान कर घर का काम करवाना शुरू कर दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः हरक सिंह रावत ने मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं का लिया जायजा, मदद का दिया भरोसा

वहीं, जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान ने बताया कि एक दिव्यांग महिला की छत तूफान की वजह से उड़ गई थी. जिसकी सूचना उन्हें मिली तो वो मौके पर पहुंचे. जिसके बाद व्यक्तिगत रूप से उसकी छत को बनवाने का फैसला लिया है. जिसे लेकर एक ठेकेदार को भी कह दिया गया है. वहीं, उन्होंने सरकार से भी मदद करवाने का आश्वासन दिया.

ऋषिकेशः बीते दिनों तूफान के चलते गुमानीवाला रुषाफार्म क्षेत्र में रहने वाली एक दिव्यांग महिला की छत उड़ गई. जिसके बाद दिव्यांग महिला खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है. हालांकि, अब महिला की मदद को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने हाथ बढ़ाना शुरू कर दिया है.

दिव्यांग महिला की मदद.

दरअसल, बीते दिनों आए आंधी-तूफान के चलते एक दिव्यांग महिला की टीन की छत उड़ गई. जिसके बाद दिव्यांग महिला को धूप-बरसात में बिना छत के ही रहना पड़ रहा है. साथ ही उसे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मामले की जानकारी मिलने के बाद जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया. साथ ही व्यक्तिगत रूप से सहायता प्रदान कर घर का काम करवाना शुरू कर दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः हरक सिंह रावत ने मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं का लिया जायजा, मदद का दिया भरोसा

वहीं, जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान ने बताया कि एक दिव्यांग महिला की छत तूफान की वजह से उड़ गई थी. जिसकी सूचना उन्हें मिली तो वो मौके पर पहुंचे. जिसके बाद व्यक्तिगत रूप से उसकी छत को बनवाने का फैसला लिया है. जिसे लेकर एक ठेकेदार को भी कह दिया गया है. वहीं, उन्होंने सरकार से भी मदद करवाने का आश्वासन दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.