ऋषिकेशः बीते दिनों तूफान के चलते गुमानीवाला रुषाफार्म क्षेत्र में रहने वाली एक दिव्यांग महिला की छत उड़ गई. जिसके बाद दिव्यांग महिला खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है. हालांकि, अब महिला की मदद को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने हाथ बढ़ाना शुरू कर दिया है.
दरअसल, बीते दिनों आए आंधी-तूफान के चलते एक दिव्यांग महिला की टीन की छत उड़ गई. जिसके बाद दिव्यांग महिला को धूप-बरसात में बिना छत के ही रहना पड़ रहा है. साथ ही उसे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मामले की जानकारी मिलने के बाद जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया. साथ ही व्यक्तिगत रूप से सहायता प्रदान कर घर का काम करवाना शुरू कर दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः हरक सिंह रावत ने मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं का लिया जायजा, मदद का दिया भरोसा
वहीं, जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान ने बताया कि एक दिव्यांग महिला की छत तूफान की वजह से उड़ गई थी. जिसकी सूचना उन्हें मिली तो वो मौके पर पहुंचे. जिसके बाद व्यक्तिगत रूप से उसकी छत को बनवाने का फैसला लिया है. जिसे लेकर एक ठेकेदार को भी कह दिया गया है. वहीं, उन्होंने सरकार से भी मदद करवाने का आश्वासन दिया.