मसूरी: राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश सरकार लगातार काम कर रही है. जिसको लेकर जिला प्रशासन भी काफी सतर्कता बनाए हुए है. वहीं जिला प्रशासन द्वारा मसूरी में अलग-अलग क्षेत्रों में निवास कर रहे 47 लोगों की सूची जारी की गई है. जिन्होंने हाल-फिलहाल देश के विभिन्न राज्यों और विदेशों का दौरा किया है.
बता दें कि, कोरोना वायरस को लेकर सररकार लगातार सर्तकता बनाए हुए है. जिसके तहत देश- विदेश का दौरा करके लौटे लोगों पर सरकार का खासा ध्यान है. जिसके तहत मसूरी अधिशासी अधिकारी आशुतोष सती, नायब तहसीलदार पूरन सिंह तोमर, डॉ वीरेंद्र पांती के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. जिनके द्वारा पुलिस की मौजूदगी में सभी सूची में नामजद लोगों के घर जाकर उनका मेडिकल चेकअप किया गया. जिसके बाद इन सभी लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया.
वहीं नायब तहसीलदार पूरन सिंह तोमर ने बताया कि 47 लोगों की सूची में से 15 लोगों के घर जाकर उनका मेडिकल चेकअप किया गया है. जिसके बाद उन्हें होम क्वारंटाइन किया गया. उन्होंने बताया कि जांच में सभी लोग स्वस्थ पाए गए हैं.