ETV Bharat / state

बोर्ड रिजल्ट से असंतुष्ट छात्रों को मिलेगा दोबारा एग्जाम देने का मौका, ऐसे करें आवेदन - उत्तराखंड बोर्ड रिएग्जाम

उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट छात्र दोबारा एग्जाम दे सकते हैं. इसके लिए छात्रों को बोर्ड की वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड कर भरना होगा और स्कूल में जमा कराना होगा.

students
स्कूली छात्र
author img

By

Published : Aug 12, 2021, 5:19 PM IST

Updated : Aug 12, 2021, 5:33 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड बोर्ड की ओर से हाल ही में कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया है. जिसके बाद अब सीबीएसई बोर्ड की तर्ज पर उत्तराखंड बोर्ड की ओर से भी ऐसे छात्रों को दोबारा परीक्षा देने का मौका दिया जा रहा है, जो अपने परीक्षाफल से असंतुष्ट हैं. इसके लिए इच्छुक छात्र उत्तराखंड बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर परीक्षा फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं.

उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी ने बताया कि अपने परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट छात्र उत्तराखंड बोर्ड की वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in से आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं. जिसे आगामी 31अगस्त तक अपने स्कूल के प्रधानाध्यापक या प्रधानाचार्य को सौंप सकते हैं. जिसके बाद स्कूल के प्रधानाध्यापकों को छात्रों का आवेदन पत्र आगामी 4 सितंबर तक खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा कराना होगा.

माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी.

ये भी पढ़ेंः बोर्ड परीक्षा: चंपावत का शानदार प्रदर्शन, 10वीं में 98.55% तो 12वीं 99.92% रहा परिणाम

वहीं, खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से 8 अगस्त तक आवेदन पत्र मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में भेज दिए जाएंगे. जिसके बाद मुख्य शिक्षा अधिकारी की ओर से 13 सितंबर तक आवेदन पत्र परिषद कार्यालय में जमा किए जाएंगे. इस तरह आवेदन करने वाले छात्रों की संख्या को देखते हुए उत्तराखंड बोर्ड की ओर से परीक्षा की तिथि निर्धारित की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः CBSE 12th Result 2021: अनमोल डोभाल ने 98.6 प्रतिशत अंक पाकर हासिल किया प्रथम स्थान

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार असंतुष्ट छात्रों के लिए उत्तराखंड बोर्ड की ओर से सितंबर माह के अंतिम सप्ताह तक परीक्षा का आयोजन किया जा सकता है, लेकिन यह पूरी तरह कोविड-19 पर निर्भर करेगा. इस बार का रिजल्ट बिना परीक्षा दिए ही जारी किया गया था.

गौर हो कि उत्तराखंड बोर्ड की ओर से छात्रों के लिए यह भी स्पष्ट किया गया है कि असंतुष्ट छात्रों के लिए परीक्षा के आयोजन के बाद जो नया परीक्षाफल जारी किया जाएगा, वही आगे मान्य होगा. इसके बाद दोबारा छात्रों को परीक्षाफल में सुधार का मौका नहीं दिया जाएगा.

देहरादूनः उत्तराखंड बोर्ड की ओर से हाल ही में कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया है. जिसके बाद अब सीबीएसई बोर्ड की तर्ज पर उत्तराखंड बोर्ड की ओर से भी ऐसे छात्रों को दोबारा परीक्षा देने का मौका दिया जा रहा है, जो अपने परीक्षाफल से असंतुष्ट हैं. इसके लिए इच्छुक छात्र उत्तराखंड बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर परीक्षा फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं.

उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी ने बताया कि अपने परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट छात्र उत्तराखंड बोर्ड की वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in से आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं. जिसे आगामी 31अगस्त तक अपने स्कूल के प्रधानाध्यापक या प्रधानाचार्य को सौंप सकते हैं. जिसके बाद स्कूल के प्रधानाध्यापकों को छात्रों का आवेदन पत्र आगामी 4 सितंबर तक खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा कराना होगा.

माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी.

ये भी पढ़ेंः बोर्ड परीक्षा: चंपावत का शानदार प्रदर्शन, 10वीं में 98.55% तो 12वीं 99.92% रहा परिणाम

वहीं, खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से 8 अगस्त तक आवेदन पत्र मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में भेज दिए जाएंगे. जिसके बाद मुख्य शिक्षा अधिकारी की ओर से 13 सितंबर तक आवेदन पत्र परिषद कार्यालय में जमा किए जाएंगे. इस तरह आवेदन करने वाले छात्रों की संख्या को देखते हुए उत्तराखंड बोर्ड की ओर से परीक्षा की तिथि निर्धारित की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः CBSE 12th Result 2021: अनमोल डोभाल ने 98.6 प्रतिशत अंक पाकर हासिल किया प्रथम स्थान

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार असंतुष्ट छात्रों के लिए उत्तराखंड बोर्ड की ओर से सितंबर माह के अंतिम सप्ताह तक परीक्षा का आयोजन किया जा सकता है, लेकिन यह पूरी तरह कोविड-19 पर निर्भर करेगा. इस बार का रिजल्ट बिना परीक्षा दिए ही जारी किया गया था.

गौर हो कि उत्तराखंड बोर्ड की ओर से छात्रों के लिए यह भी स्पष्ट किया गया है कि असंतुष्ट छात्रों के लिए परीक्षा के आयोजन के बाद जो नया परीक्षाफल जारी किया जाएगा, वही आगे मान्य होगा. इसके बाद दोबारा छात्रों को परीक्षाफल में सुधार का मौका नहीं दिया जाएगा.

Last Updated : Aug 12, 2021, 5:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.