देहरादून: डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने पुलिस कार्यालय देहरादून में जनपद के सभी राजपत्रित अधिकारियों के साथ कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर बैठक की. इस दौरान डीआईजी ने बैठक में मौजूद अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए. इसके साथ ही बैठक में गैंगस्टर एक्ट व अन्य महत्वपूर्ण मुकदमों में फरार अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश भी दिए गए.
पढ़ें-दीपक जोशी पर जांच बैठाने से नाखुश सचिवालय कर्मचारी, बनाई आंदोलन की रणनीति
बैठक के दौरान डीआईजी ने निर्देशित किया कि शिकायती प्रार्थना पत्रों के समय से निस्तारण के लिए बनाई गई कार्य विधि के अनुसार प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के लिए नियुक्त अधिकारियों को सही तरीके से ब्रीफ करें. साथ ही निर्देशों का कड़ाई से पालन कराना सुनिश्चित करें और उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालय से प्राप्त आदेशों-निर्देशों से भी नियुक्त अधिकारियों और कर्मचारियों को सही तरीके से ब्रीफ किया जाए. डीआईजी ने अधिकारियों से कहा कि ड्यूटी के दौरान दिए गए आदेशों का शत-प्रतिशत पालन कराना सुनिश्चित करें. इसके अलावा लंबित मुकदमों का निस्तारण कराते हुए मुकदमों की विवेचना और प्रभावी बनाने के लिए नियमित रूप से उनकी समीक्षा करें.
डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि बैठक के दौरान अधिकारियों और कर्मचारियों को कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर बैठक का आयोजन किया गया था. इस दौरान अधिकारियों को बनाए गए एसओपी के अनुसार ही ड्यूटी करने और जनता के साथ अपने व्यवहार को सौम्य व निष्पक्ष रखने के लिए निर्देशित किया गया.