ETV Bharat / state

चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद पुलिस ने कसी कमर, डीआईजी ने आचार संहिता के अनुपालन को लेकर दिये निर्देश - उत्तराखंड चुनाव की व्यवस्थाओं में जुटी पुलिस

आगामी विधानसभा चुनाव 2022 की तिथियों की घोषणा होने के मद्देनजर संपूर्ण राज्य में लागू आदर्श आचार संहिता के दौरान चुनाव प्रक्रिया को लेकर जनपद पुलिस द्वारा की गयी तैयारियों की समीक्षा करते हुए डीआईजी द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया.

Uttarakhand latest news
चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद पुलिस ने कसी कमर
author img

By

Published : Jan 9, 2022, 9:34 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड समेत पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान के बाद आचार सहिंता लागू होने के चलते देहरादून पुलिस ने भी अपनी कमर कस ली है. शनिवार देर शाम को डीआईजी द्वारा जनपद के सभी अधिकारियों के साथ अपराधों की समीक्षा और आगामी विधानसभा चुनाव 2022 मद्देनजर बैठक आयोजित की गई. इस बैठक के दौरान आगामी विधानसभा चुनाव 2022 की तिथियों की घोषणा होने के मद्देनजर संपूर्ण राज्य में लागू आदर्श आचार संहिता के दौरान चुनाव प्रक्रिया को लेकर जनपद पुलिस द्वारा की गयी तैयारियों की समीक्षा करते हुए डीआईजी द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया. साथ ही डीआईजी ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान किसी भी अधिकारी और कर्मचारी द्वारा ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने पर उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी.

बैठक के दौरान डीआईजी ने सभी थाना प्रभारियों को साफ निर्देश दिए कि पीड़ित की शिकायत पर किसी भी अपराध को पंजीकृत करने में यदि किसी प्रकार की लापरवाही अथवा देरी की जाती है तो संबंधित थाना प्रभारी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. वहीं, लंबित विवेचनाओं की समीक्षा के दौरान सभी थाना प्रभारियों को 1 साल से अधिक समय से लंबित विवेचनाओं के जल्द निस्तारण और थाना क्षेत्र अंतर्गत रह रहे बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए गए.

पढ़ें- 'PM आधे घंटे रुक जाते...' पर हरदा की सफाई, 'गलत पेश हुआ बयान, देश से माफी मांगने को तैयार'

वहीं, आगामी चुनावी प्रक्रिया के मद्देनजर असामाजिक तत्वों के खिलाफ की गई निरोधात्मक कार्रवाई की थानावार समीक्षा के दौरान थाना स्तर पर की गई कार्रवाई पर नाराजगी प्रकट करते हुए सभी थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि ऐसे अवांछित और असामाजिक तत्व जो चुनाव प्रक्रिया के दौरान व्यवधान उत्पन्न कर सकते हैं अथवा सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ सकते हैं, उन्हें तत्काल चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ आवश्यक निरोधात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाए. साथ ही ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट, गुंडा एक्ट व जिला बदर की कार्रवाई की जाए.

डीआईजी जन्मेजय खंडूरी ने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्र के संवेदनशील और अतिसंवेदनशील पोलिंग बूथों का निरीक्षण कर उन स्थानों पर सुरक्षा के सुरक्षा प्रबंध करने के निर्देश दिए गए. साथ ही अपने-अपने थाना क्षेत्रों के हिस्ट्रीशीटरो के सत्यापन की कार्रवाई करते हुए लापता हिस्ट्रीशीटरों के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी प्राप्त करने और ऐसे शस्त्र धारकों, जिनके शस्त्र जमा न हुए हो, उन्हें जमा करवाने के निर्देश दिए गए, जिससे कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो. वर्तमान में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में नियमों का पालन न करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ अनिवार्य तौर पर चलानी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए.

देहरादून: उत्तराखंड समेत पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान के बाद आचार सहिंता लागू होने के चलते देहरादून पुलिस ने भी अपनी कमर कस ली है. शनिवार देर शाम को डीआईजी द्वारा जनपद के सभी अधिकारियों के साथ अपराधों की समीक्षा और आगामी विधानसभा चुनाव 2022 मद्देनजर बैठक आयोजित की गई. इस बैठक के दौरान आगामी विधानसभा चुनाव 2022 की तिथियों की घोषणा होने के मद्देनजर संपूर्ण राज्य में लागू आदर्श आचार संहिता के दौरान चुनाव प्रक्रिया को लेकर जनपद पुलिस द्वारा की गयी तैयारियों की समीक्षा करते हुए डीआईजी द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया. साथ ही डीआईजी ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान किसी भी अधिकारी और कर्मचारी द्वारा ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने पर उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी.

बैठक के दौरान डीआईजी ने सभी थाना प्रभारियों को साफ निर्देश दिए कि पीड़ित की शिकायत पर किसी भी अपराध को पंजीकृत करने में यदि किसी प्रकार की लापरवाही अथवा देरी की जाती है तो संबंधित थाना प्रभारी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. वहीं, लंबित विवेचनाओं की समीक्षा के दौरान सभी थाना प्रभारियों को 1 साल से अधिक समय से लंबित विवेचनाओं के जल्द निस्तारण और थाना क्षेत्र अंतर्गत रह रहे बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए गए.

पढ़ें- 'PM आधे घंटे रुक जाते...' पर हरदा की सफाई, 'गलत पेश हुआ बयान, देश से माफी मांगने को तैयार'

वहीं, आगामी चुनावी प्रक्रिया के मद्देनजर असामाजिक तत्वों के खिलाफ की गई निरोधात्मक कार्रवाई की थानावार समीक्षा के दौरान थाना स्तर पर की गई कार्रवाई पर नाराजगी प्रकट करते हुए सभी थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि ऐसे अवांछित और असामाजिक तत्व जो चुनाव प्रक्रिया के दौरान व्यवधान उत्पन्न कर सकते हैं अथवा सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ सकते हैं, उन्हें तत्काल चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ आवश्यक निरोधात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाए. साथ ही ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट, गुंडा एक्ट व जिला बदर की कार्रवाई की जाए.

डीआईजी जन्मेजय खंडूरी ने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्र के संवेदनशील और अतिसंवेदनशील पोलिंग बूथों का निरीक्षण कर उन स्थानों पर सुरक्षा के सुरक्षा प्रबंध करने के निर्देश दिए गए. साथ ही अपने-अपने थाना क्षेत्रों के हिस्ट्रीशीटरो के सत्यापन की कार्रवाई करते हुए लापता हिस्ट्रीशीटरों के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी प्राप्त करने और ऐसे शस्त्र धारकों, जिनके शस्त्र जमा न हुए हो, उन्हें जमा करवाने के निर्देश दिए गए, जिससे कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो. वर्तमान में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में नियमों का पालन न करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ अनिवार्य तौर पर चलानी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.