ETV Bharat / state

जब रात को DIG अरुण मोहन जोशी से मांगा गया परिचय पत्र, पुलिसकर्मियों को मिला इनाम - डीआईजी अरुण मोहन जोशी पुलिस की मुस्तैदी पर संतुष्ट

डीआईजी अरुण मोहन जोशी के रात्रि निरीक्षण में पुलिसकर्मी चौकसी और मुस्तैदी के साथ ड्यूटी पर तैनात नजर आए. जिस पर उन्होंने कई पुलिस कर्मियों को इनाम देकर उनका हौसला बढ़ाया.

dig arun mohan joshi
डीआईजी अरुण मोहन जोशी
author img

By

Published : Nov 10, 2020, 2:50 PM IST

देहरादूनः डीआईजी अरुण मोहन जोशी इन दिनों पुलिस की मुस्तैदी जांचने के लिए रात में निरीक्षण में निकल रहे हैं. इसी कड़ी में जब डीआईजी हिमाचल नंबर की अपने निजी गाड़ी की पिछली सीट में बैठकर औचक निरीक्षण पर निकले तो उनसे जगह-जगह आधार कार्ड और परिचय पत्र मांगा गया. साथ ही वाहन की जांच-पड़ताल की गई. वहीं, डीआईजी जोशी पुलिसकर्मियों की चौकसी और मुस्तैदी देख संतुष्ट और गदगद दिखाई दिए. इतना ही नहीं उन्होंने तत्काल ही मौके पर इनाम देने की घोषणा कर डाली.

DIG अरुण मोहन जोशी.

पुलिस जवानों का मनोबल बढ़ाना जरूरी: डीआईजी
डीआईजी अरुण मोहन जोशी का मानना है कि जिस तरह से सर्द रातों में पुलिस किस से अलग-अलग चौक-चौराहों पर ड्यूटी निभाती है, उसकी तत्परता को जांचना बेहद जरूरी है. जिससे किसी भी तरह की कोताही का पता चल सके. वहीं, औचक निरीक्षण सरकारी गाड़ी की बजाय निजी गाड़ी में गुपचुप तरीके से करना कानून व्यवस्था बेहतर बनाने की दिशा में एक योजना का हिस्सा है. साथ ही ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों के पास पहुंचकर उनका हौसला और मनोबल बढ़ाना भी बेहद जरूरी है.

dig arun mohan joshi
डीआईजी के वाहन का चेकिंग करते पुलिसकर्मी.

ये भी पढ़ेंः धरना-प्रदर्शन करने वालों सावधान! अब कोरोना के नियम तोड़े तो खैर नहीं

वहीं, दूसरी ओर रविवार के रात एक बजे के आसपास जब डीआइजी प्रिंस चौक से लेकर मसूरी डाइवर्जन तक रात्रि चेकिंग की व्यवस्था देखने फिर से निजी नंबर की वाहन से पहुंचे तो इन मुख्य स्थानों पर भी उनकी चेकिंग हुई. जिस पर डीआईजी काफी खुश दिखे. उन्होंने फिर से मुस्तैदी से ड्यूटी करने वाले पुलिस जवानों को इनाम की घोषणा कर दी.

इनाम पाने वाले पुलिसकर्मी के नाम

  • कांस्टेबल विजय भास्कर.
  • आशीष नैनवाल.
  • प्रदीप सिंह.
  • अनूप कुमार.
  • संदीप राठी.
  • हिमांशु.
  • जय भगवान गिरी.
  • हिमांशु सिंह.

सुरक्षा के लिहाज से रात्रि चेकिंग को बेहतर बनाना जरूरी: डीआईजी
डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि देहरादून शहर में रात के समय किसी भी तरह की चेकिंग जांच पड़ताल में कमी न हो इसे लेकर वो लगातार प्रयासरत हैं. जिस तरह का अनुभव उन्हें मिला है. वो शहर की सुरक्षा व्यवस्था के लिए बेहतर पाया गया.

देहरादूनः डीआईजी अरुण मोहन जोशी इन दिनों पुलिस की मुस्तैदी जांचने के लिए रात में निरीक्षण में निकल रहे हैं. इसी कड़ी में जब डीआईजी हिमाचल नंबर की अपने निजी गाड़ी की पिछली सीट में बैठकर औचक निरीक्षण पर निकले तो उनसे जगह-जगह आधार कार्ड और परिचय पत्र मांगा गया. साथ ही वाहन की जांच-पड़ताल की गई. वहीं, डीआईजी जोशी पुलिसकर्मियों की चौकसी और मुस्तैदी देख संतुष्ट और गदगद दिखाई दिए. इतना ही नहीं उन्होंने तत्काल ही मौके पर इनाम देने की घोषणा कर डाली.

DIG अरुण मोहन जोशी.

पुलिस जवानों का मनोबल बढ़ाना जरूरी: डीआईजी
डीआईजी अरुण मोहन जोशी का मानना है कि जिस तरह से सर्द रातों में पुलिस किस से अलग-अलग चौक-चौराहों पर ड्यूटी निभाती है, उसकी तत्परता को जांचना बेहद जरूरी है. जिससे किसी भी तरह की कोताही का पता चल सके. वहीं, औचक निरीक्षण सरकारी गाड़ी की बजाय निजी गाड़ी में गुपचुप तरीके से करना कानून व्यवस्था बेहतर बनाने की दिशा में एक योजना का हिस्सा है. साथ ही ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों के पास पहुंचकर उनका हौसला और मनोबल बढ़ाना भी बेहद जरूरी है.

dig arun mohan joshi
डीआईजी के वाहन का चेकिंग करते पुलिसकर्मी.

ये भी पढ़ेंः धरना-प्रदर्शन करने वालों सावधान! अब कोरोना के नियम तोड़े तो खैर नहीं

वहीं, दूसरी ओर रविवार के रात एक बजे के आसपास जब डीआइजी प्रिंस चौक से लेकर मसूरी डाइवर्जन तक रात्रि चेकिंग की व्यवस्था देखने फिर से निजी नंबर की वाहन से पहुंचे तो इन मुख्य स्थानों पर भी उनकी चेकिंग हुई. जिस पर डीआईजी काफी खुश दिखे. उन्होंने फिर से मुस्तैदी से ड्यूटी करने वाले पुलिस जवानों को इनाम की घोषणा कर दी.

इनाम पाने वाले पुलिसकर्मी के नाम

  • कांस्टेबल विजय भास्कर.
  • आशीष नैनवाल.
  • प्रदीप सिंह.
  • अनूप कुमार.
  • संदीप राठी.
  • हिमांशु.
  • जय भगवान गिरी.
  • हिमांशु सिंह.

सुरक्षा के लिहाज से रात्रि चेकिंग को बेहतर बनाना जरूरी: डीआईजी
डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि देहरादून शहर में रात के समय किसी भी तरह की चेकिंग जांच पड़ताल में कमी न हो इसे लेकर वो लगातार प्रयासरत हैं. जिस तरह का अनुभव उन्हें मिला है. वो शहर की सुरक्षा व्यवस्था के लिए बेहतर पाया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.