ETV Bharat / state

केंद्रीय नेताओं से मुलाकात को धामी ने बताया रुटीन मीटिंग, बोले- 19 मार्च को विधायक दल की बैठक में तय होगा नाम - BJP National General Secretary BL Santosh

सीएम पुष्कर सिंह धामी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, पार्टी संगठन मंत्री अजय कुमार दिल्ली पहुंच चुके हैं. तीनों नेता बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष से मुलाकात की. वहीं, अमित शाह से मुलाकात के बाद पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 19 मार्च को बीजेपी विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री के नाम की चर्चा की जाएगी.

Dehradun Latest News
सीएम पुष्कर सिंह धामी
author img

By

Published : Mar 15, 2022, 1:13 PM IST

Updated : Mar 15, 2022, 9:13 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में सीएम के चेहरे पर जल्द मुहर लग सकती है. पार्टी नेताओं की दिल्ली दरबार में दौड़ जारी है. आज सीएम पुष्कर सिंह धामी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री अजय कुमार दिल्ली पहुंचे और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष से मुलाकात की. वहीं, इस मुलाकात में उत्तराखंड में बीजेपी सरकार के सीएम चेहरे को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई. वहीं, अमित शाह से मुलाकात के बाद पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 19 मार्च को बीजेपी विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री के नाम की चर्चा की जाएगी.

मीडिया से मुखातिब होते हुए पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह पार्टी नेताओं से साथ उनकी रुटीन मीटिंग है. बैठक में उत्तराखंड का सीएम कौन होगा इस पर कोई चर्चा नहीं हुई. बता दें कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा ने सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में शानदारी वापसी की है. लेकिन सीएम धामी को हार का सामना करना पड़ा है. इसलिए भी सीएम चेहरे को लेकर कयासबाजी का दौर जारी है. साथ ही लग रहा है कि बीजेपी हाईकमान भी सीएम चेहरे को लेकर काफी मंथन कर रहा है.

सीएम पद को लेकर नहीं हुई कोई चर्चा.

ये भी पढ़ें: हरीश रावत पर टिकट के बदले पैसे लेने का आरोप, रणजीत रावत बोले- 2-4 कहानियां और आएंगी सामने

आज हाईकमान ने यूपी के तीन बड़े नेताओं को दिल्ली बुलाया. इनमें कार्यकारी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और प्रदेश मंत्री संगठन अजय कुमार दिल्ली पहुंचे और पार्टी अध्यक्ष समते कई नेताओं से मुलाकात की. वहीं, उम्मीद थी कि इस मुलाकात के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री का नाम तय हो सकता है लेकिन पुष्कर सिंह धामी ने ऐसी किसी बात से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि यह पार्टी नेताओं से उनकी रुटीन मीटिंग थी.

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने बड़ी जीत हासिल की है. जबकि सीएम पुष्कर सिंह धामी खटीमा विधानसभा सीट से चुनाव हार गए हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि राज्य में अब बीजेपी का सीएम चेहरा कौन होगा? सूत्रों ने बताया कि सीएम की रेस में धन सिंह रावत, सतपाल महाराज, अजय भट्ट, अनिल बलूनी, बंशीधर भगत, रमेश पोखरियाल निशंक आदि नाम चर्चाओं में बताए जा रहे हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री को लेकर बीजेपी के बड़े चेहरों में ही खींचतान देखी जा रही है. लेकिन जिस तरह का उत्तराखंड का अब तक का इतिहास रहा है, ऐसे में अचानक कोई नया चेहरा अगर हाईकमान लेकर आए तो प्रदेशवासियों को हैरानी नहीं होनी चाहिए.

देहरादून: उत्तराखंड में सीएम के चेहरे पर जल्द मुहर लग सकती है. पार्टी नेताओं की दिल्ली दरबार में दौड़ जारी है. आज सीएम पुष्कर सिंह धामी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री अजय कुमार दिल्ली पहुंचे और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष से मुलाकात की. वहीं, इस मुलाकात में उत्तराखंड में बीजेपी सरकार के सीएम चेहरे को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई. वहीं, अमित शाह से मुलाकात के बाद पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 19 मार्च को बीजेपी विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री के नाम की चर्चा की जाएगी.

मीडिया से मुखातिब होते हुए पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह पार्टी नेताओं से साथ उनकी रुटीन मीटिंग है. बैठक में उत्तराखंड का सीएम कौन होगा इस पर कोई चर्चा नहीं हुई. बता दें कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा ने सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में शानदारी वापसी की है. लेकिन सीएम धामी को हार का सामना करना पड़ा है. इसलिए भी सीएम चेहरे को लेकर कयासबाजी का दौर जारी है. साथ ही लग रहा है कि बीजेपी हाईकमान भी सीएम चेहरे को लेकर काफी मंथन कर रहा है.

सीएम पद को लेकर नहीं हुई कोई चर्चा.

ये भी पढ़ें: हरीश रावत पर टिकट के बदले पैसे लेने का आरोप, रणजीत रावत बोले- 2-4 कहानियां और आएंगी सामने

आज हाईकमान ने यूपी के तीन बड़े नेताओं को दिल्ली बुलाया. इनमें कार्यकारी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और प्रदेश मंत्री संगठन अजय कुमार दिल्ली पहुंचे और पार्टी अध्यक्ष समते कई नेताओं से मुलाकात की. वहीं, उम्मीद थी कि इस मुलाकात के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री का नाम तय हो सकता है लेकिन पुष्कर सिंह धामी ने ऐसी किसी बात से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि यह पार्टी नेताओं से उनकी रुटीन मीटिंग थी.

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने बड़ी जीत हासिल की है. जबकि सीएम पुष्कर सिंह धामी खटीमा विधानसभा सीट से चुनाव हार गए हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि राज्य में अब बीजेपी का सीएम चेहरा कौन होगा? सूत्रों ने बताया कि सीएम की रेस में धन सिंह रावत, सतपाल महाराज, अजय भट्ट, अनिल बलूनी, बंशीधर भगत, रमेश पोखरियाल निशंक आदि नाम चर्चाओं में बताए जा रहे हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री को लेकर बीजेपी के बड़े चेहरों में ही खींचतान देखी जा रही है. लेकिन जिस तरह का उत्तराखंड का अब तक का इतिहास रहा है, ऐसे में अचानक कोई नया चेहरा अगर हाईकमान लेकर आए तो प्रदेशवासियों को हैरानी नहीं होनी चाहिए.

Last Updated : Mar 15, 2022, 9:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.