ETV Bharat / state

घोटालों के बीच धामी की 'टीम-इलेवन' कब होगी पूरी? CM ने दिल्ली में दिया ये जवाब

author img

By

Published : Sep 20, 2022, 5:22 PM IST

Updated : Sep 20, 2022, 6:02 PM IST

उत्तराखंड में कैबिनेट विस्तार की चर्चा काफी दिनों से चल रही है. चर्चाओं के बीच सीएम धामी दिल्ली दौरे पर हैं. बता दें कि, अभी तक सरकार में केवल आठ मंत्री हैं, जबकि तीन पद खाली चल रहे हैं. जल्द ही ये तीन पद जब भर जाएंगे तो पूरी टीम इलेवन बन जाएगी.

Uttarakhand Hindi Latest News
उत्तराखंड में कैबिनेट विस्तार

देहरादून: उत्तराखंड में कैबिनेट विस्तार की चर्चा काफी दिनों से चल रही है. इस बीच सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) दिल्ली के दौरे पर हैं. ऐसे में एक बार फिर से धामी कैबिनेट विस्तार (Dhami Cabinet expansion) की चर्चा को बल मिल गया है. बता दें कि, अभी तक सरकार में केवल आठ मंत्री हैं, जबकि तीन पद खाली चल रहे हैं. जल्द ही ये तीन पद जब भर जाएंगे तो पूरी टीम इलेवन बन जाएगी.

एएनआई सूत्रों का कहना है कि धामी मंत्रिमंडल में जल्द ही बड़ा फेरबदल होने की संभावना है. बीजेपी आलाकमान ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से मंत्रियों और विधायकों की गोपनीय रिपोर्ट (Confidential reports of ministers and MLA) मांगी है और इसी सिलसिले में सीएम धामी दिल्ली के दौरे पर हैं. फिलहाल सीएम धामी दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में मौजूद हैं. हालांकि पत्रकारों ने सीएम धामी से जब कैबिनेट विस्तार की संभावनाओं को लेकर प्रश्न पूछा तो पुष्कर सिंह धामी सवालों को हंसते हुए टाल गए.

मुख्यमंत्री ने हंसते हुए सवाल को टाला.
ये भी पढ़ें: CM धामी नहीं तय कर पाए अपनी टीम, सलाहकार से लेकर PRO तक पर सस्पेंस बरकरार

कैबिनेट में तीन पद खाली: बता दें, उत्तराखंड में भाजपा की लगातार दूसरी बार सरकार बनी है. इससे पहले कभी भी भाजपा एक पंचवर्षीय के बाद दूसरे पंचवर्षीय में चुनाव नहीं जीत पाती थी. हमेशा सत्ता परिवर्तन हो जाता था. लेकिन पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में भाजपा ने लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की. धामी कैबिनेट मंत्री के तीन पद खाली चल रहे हैं. सभी विधायक अपनी-अपनी जुगत में हैं कि किसी तरह मंत्री का पद उनके पास आ जाए.

नई टीम को लेकर बीजेपी का तर्क: भारतीय जनता पार्टी इस मामले पर अपना अलग तर्क रख रही है. बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता नवीन ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री की टीम बेहद सटीक होनी चाहिए. लिहाजा कई दौर की वार्ता के बाद विभिन्न नामों पर चर्चा की गई है. जल्द ही नई टीम के नामों का फैसला कर लिया जाएगा.

देहरादून: उत्तराखंड में कैबिनेट विस्तार की चर्चा काफी दिनों से चल रही है. इस बीच सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) दिल्ली के दौरे पर हैं. ऐसे में एक बार फिर से धामी कैबिनेट विस्तार (Dhami Cabinet expansion) की चर्चा को बल मिल गया है. बता दें कि, अभी तक सरकार में केवल आठ मंत्री हैं, जबकि तीन पद खाली चल रहे हैं. जल्द ही ये तीन पद जब भर जाएंगे तो पूरी टीम इलेवन बन जाएगी.

एएनआई सूत्रों का कहना है कि धामी मंत्रिमंडल में जल्द ही बड़ा फेरबदल होने की संभावना है. बीजेपी आलाकमान ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से मंत्रियों और विधायकों की गोपनीय रिपोर्ट (Confidential reports of ministers and MLA) मांगी है और इसी सिलसिले में सीएम धामी दिल्ली के दौरे पर हैं. फिलहाल सीएम धामी दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में मौजूद हैं. हालांकि पत्रकारों ने सीएम धामी से जब कैबिनेट विस्तार की संभावनाओं को लेकर प्रश्न पूछा तो पुष्कर सिंह धामी सवालों को हंसते हुए टाल गए.

मुख्यमंत्री ने हंसते हुए सवाल को टाला.
ये भी पढ़ें: CM धामी नहीं तय कर पाए अपनी टीम, सलाहकार से लेकर PRO तक पर सस्पेंस बरकरार

कैबिनेट में तीन पद खाली: बता दें, उत्तराखंड में भाजपा की लगातार दूसरी बार सरकार बनी है. इससे पहले कभी भी भाजपा एक पंचवर्षीय के बाद दूसरे पंचवर्षीय में चुनाव नहीं जीत पाती थी. हमेशा सत्ता परिवर्तन हो जाता था. लेकिन पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में भाजपा ने लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की. धामी कैबिनेट मंत्री के तीन पद खाली चल रहे हैं. सभी विधायक अपनी-अपनी जुगत में हैं कि किसी तरह मंत्री का पद उनके पास आ जाए.

नई टीम को लेकर बीजेपी का तर्क: भारतीय जनता पार्टी इस मामले पर अपना अलग तर्क रख रही है. बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता नवीन ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री की टीम बेहद सटीक होनी चाहिए. लिहाजा कई दौर की वार्ता के बाद विभिन्न नामों पर चर्चा की गई है. जल्द ही नई टीम के नामों का फैसला कर लिया जाएगा.

Last Updated : Sep 20, 2022, 6:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.