ETV Bharat / state

बसंत पंचमी के गंगा स्नान की सुरक्षा का जायजा लेने हरिद्वार जाएंगे DGP - डीजीपी अशोक कुमार न्यूज

सुरक्षा की दृष्टि से पर्व स्नानों को देखते हुए मेला क्षेत्र को सात अलग-अलग जोन और 20 सेक्टर में बांटा गया है. इसके साथ ही अधिकारियों की जिम्मेदारी भी तय कर दी गई है.

DGP Ashok Kumar
डीजीपी अशोक कुमार,
author img

By

Published : Feb 15, 2021, 5:51 PM IST

देहरादून: धर्मनगरी हरिद्वार में बसंत पंचमी (16 फरवरी) पर होने वाले गंगा स्नान को लेकर पुलिस ने अपनी कमर कस ली है. उम्मीद की जा रही है कि बसंत पंचमी पर हरिद्वार में गंगा स्नान के लिए करीब 8 से 10 लाख श्रद्धालु आ सकते हैं. यही कारण है कि पुलिस श्रद्धालुओं की सुरक्षा से लेकर ट्रैफिक प्लान बनाने में जुटी हुई है. डीजीपी अशोक कुमार बसंत पंचमी को खुद हरिद्वार जाकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे.

हरिद्वार महाकुंभ शुरू होने से पहले बसंत पंचमी के स्नान को पुलिस और प्रशासन तैयारियों के लिहाज से काफी अहम मान कर चल रहे हैं. कयास लगाये जा रहे हैं कि फरवरी के आखिरी सप्ताह में उत्तराखंड सरकार हरिद्वार कुंभ की अधिसूचना जारी कर सकती है. ऐसे में पुलिस अपनी तैयारियों में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती है. यही कारण है कि बसंत पंचमी पर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए खुद डीजीपी हरिद्वार में रहेंगे.

पढ़ें- बैरागियों और संन्यासियों के बीच लड़ाई में कूदे शिवानंद, कहा-'धनबल का सारा खेल'

डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि बसंत पंचमी गंगा स्नान के लिए जिला प्रशासन ने जो एसओपी (मानक संचालन प्रक्रिया) जारी की है, उसका पालन किया जाएगा. वे खुद हरिद्वार में रहकर वहां की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे. कल के स्नान में आठ से दस लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है.

देहरादून: धर्मनगरी हरिद्वार में बसंत पंचमी (16 फरवरी) पर होने वाले गंगा स्नान को लेकर पुलिस ने अपनी कमर कस ली है. उम्मीद की जा रही है कि बसंत पंचमी पर हरिद्वार में गंगा स्नान के लिए करीब 8 से 10 लाख श्रद्धालु आ सकते हैं. यही कारण है कि पुलिस श्रद्धालुओं की सुरक्षा से लेकर ट्रैफिक प्लान बनाने में जुटी हुई है. डीजीपी अशोक कुमार बसंत पंचमी को खुद हरिद्वार जाकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे.

हरिद्वार महाकुंभ शुरू होने से पहले बसंत पंचमी के स्नान को पुलिस और प्रशासन तैयारियों के लिहाज से काफी अहम मान कर चल रहे हैं. कयास लगाये जा रहे हैं कि फरवरी के आखिरी सप्ताह में उत्तराखंड सरकार हरिद्वार कुंभ की अधिसूचना जारी कर सकती है. ऐसे में पुलिस अपनी तैयारियों में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती है. यही कारण है कि बसंत पंचमी पर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए खुद डीजीपी हरिद्वार में रहेंगे.

पढ़ें- बैरागियों और संन्यासियों के बीच लड़ाई में कूदे शिवानंद, कहा-'धनबल का सारा खेल'

डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि बसंत पंचमी गंगा स्नान के लिए जिला प्रशासन ने जो एसओपी (मानक संचालन प्रक्रिया) जारी की है, उसका पालन किया जाएगा. वे खुद हरिद्वार में रहकर वहां की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे. कल के स्नान में आठ से दस लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.