देहरादूनः धर्मनगरी हरिद्वार में व्यापारी की प्रॉपर्टी कब्जाने के मामले पर उत्तराखंड डीजीपी ने सख्त रवैया अपनाया है. डीजीपी अशोक कुमार ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए हरिद्वार एसएसपी को जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
डीजीपी ने कहा कि उत्तराखंड की फिजा बिगाड़ने वाले बदमाशों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. चाहे वह किसी भी राज्य और स्तर के हों. डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि हरिद्वार के प्रकरण में पहले ही मुकदमा दर्ज हो चुका है. अब जल्द से जल्द एसटीएफ और हरिद्वार पुलिस को आरोपियों की गिरफ्तारी कर धर्मनगरी की शांति व कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
ये है मामलाः पिछले दिनों हरिद्वार के एक व्यापारी द्वारा कनखल थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी. उनके घर में पश्चिमी यूपी के हथियारबंद बदमाश और भू-माफिया द्वारा प्रॉपर्टी कब्जाने के मकसद से जान से मारने की धमकी दी गई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ में जुटी है.
ये भी पढ़ेंः असम में उग्रवादियों ने ट्रकों पर फायरिंग कर आग लगाई- 5 की मौत, एक घायल
इसी क्रम में उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार द्वारा एक बार फिर हरिद्वार पुलिस और एसटीएफ को कड़े निर्देश दिए गए हैं कि शिकायतकर्ता परिवार सहित अन्य आम जनमानस की सुरक्षा को देखते हुए शांति व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई की जाए.