ETV Bharat / state

महाकुंभ को लेकर DGP ने ली रेलवे अधिकारियों की बैठक, बनाई गई रणनीति

महाकुंभ 2021 के लिए पुलिस की तैयारियां जोरों पर हैं. शुक्रवार को यात्रियों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए डीजीपी अनिल रतूड़ी ने नॉर्दन रेलवे के आला अधिकारी और फॉरेस्ट विभाग के अफसरों की बैठक ली. बैठक के दौरान रेल यात्रियों की सुरक्षा को लेकर चर्चा की गई.

image
DGP ने ली रेलवे अधिकारियों की बैठक.
author img

By

Published : Jan 17, 2020, 9:01 PM IST

देहरादून: आगामी 2021 में महाकुंभ के आयोजन के लिए सरकार और पुलिस की तैयारियां जोरों पर हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार महाकुंभ में साल 2010 से की तुलना में कही अधिक संख्या में श्रद्धालु गंगा में स्न्नान करने पहुंचेंगे. जिसके मद्देनजर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर कमर कस ली है. ऐसे में शुक्रवार को डीजीपी अनिल रतूड़ी ने नॉर्दन रेलवे के आला अधिकारी और फॉरेस्ट विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक की. जिसमें महाकुंभ में आने वाले रेल यात्रियों की सुरक्षा को लेकर चर्चा की गई.

DGP ने ली रेलवे अधिकारियों की बैठक.

पढ़ें- बर्फबारी का लुत्फ उठाने भारी संख्या में पहुंचे रहे पर्यटक, सरकार ने लिया ये फैसला

बता दें कि महाकुंभ में दुनियाभर के देशों से करोड़ों श्रद्धालु आएंगे, इसलिए इसमें किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए. ऐसे में डीजीपी अनिल रतूड़ी ने यात्रियों की सुरक्षा को लेकर रेल अधिकारियों के साथ कई योजनाएं बनाई. जिसमें महाकुंभ के दौरान हरिद्वार स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ने और उतरने वाले यात्रियों को लेकर अलग व्यवस्था की जाएगी.

वहीं, महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस विभाग और नॉर्दन रेलवे सुरक्षा अधिकारियों साथ मिलकर महाकुंभ पर्व को सफल बनाने की सभी तैयारियों को पुख्ता करने में जुटे हैं. यात्रा के दौरान रेलवे ट्रैक और हरिद्वार रेलवे स्टेशन की सुरक्षा को आधुनिक तकनीक से फुलप्रूफ बनाया जा रहा है. महाकुंभ के दौरान किसी भी संदिग्ध गतिविधियों और राष्ट्र विरोधी तत्वों को ध्यान में रखते हुए रेलवे, फॉरेस्ट और पुलिस विभाग आपसी सामंजस्य बनाकर सुरक्षा की रुपरेखा तैयार कर रहे हैं.

देहरादून: आगामी 2021 में महाकुंभ के आयोजन के लिए सरकार और पुलिस की तैयारियां जोरों पर हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार महाकुंभ में साल 2010 से की तुलना में कही अधिक संख्या में श्रद्धालु गंगा में स्न्नान करने पहुंचेंगे. जिसके मद्देनजर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर कमर कस ली है. ऐसे में शुक्रवार को डीजीपी अनिल रतूड़ी ने नॉर्दन रेलवे के आला अधिकारी और फॉरेस्ट विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक की. जिसमें महाकुंभ में आने वाले रेल यात्रियों की सुरक्षा को लेकर चर्चा की गई.

DGP ने ली रेलवे अधिकारियों की बैठक.

पढ़ें- बर्फबारी का लुत्फ उठाने भारी संख्या में पहुंचे रहे पर्यटक, सरकार ने लिया ये फैसला

बता दें कि महाकुंभ में दुनियाभर के देशों से करोड़ों श्रद्धालु आएंगे, इसलिए इसमें किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए. ऐसे में डीजीपी अनिल रतूड़ी ने यात्रियों की सुरक्षा को लेकर रेल अधिकारियों के साथ कई योजनाएं बनाई. जिसमें महाकुंभ के दौरान हरिद्वार स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ने और उतरने वाले यात्रियों को लेकर अलग व्यवस्था की जाएगी.

वहीं, महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस विभाग और नॉर्दन रेलवे सुरक्षा अधिकारियों साथ मिलकर महाकुंभ पर्व को सफल बनाने की सभी तैयारियों को पुख्ता करने में जुटे हैं. यात्रा के दौरान रेलवे ट्रैक और हरिद्वार रेलवे स्टेशन की सुरक्षा को आधुनिक तकनीक से फुलप्रूफ बनाया जा रहा है. महाकुंभ के दौरान किसी भी संदिग्ध गतिविधियों और राष्ट्र विरोधी तत्वों को ध्यान में रखते हुए रेलवे, फॉरेस्ट और पुलिस विभाग आपसी सामंजस्य बनाकर सुरक्षा की रुपरेखा तैयार कर रहे हैं.

Intro:summary_महाकुंभ में रेल यात्रा को सुरक्षित बनाने का फुलप्रूफ तैयारियां। रेलवे व फारेस्ट अधिकारियों के साथ पुलिस अधिकारी में आपसी सामंजस्य को लेकर संयुक्त बैठक।


आगामी वर्ष 2021 में हरिद्वार में आयोजित होने वाले महाकुंभ जैसे बड़े आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराना उत्तराखंड पुलिस विभाग के लिए बड़ी चुनौती है। ऐसे में महाकुंभ की अलग- अलग सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लगातार पुलिस विभाग कमरकस अपनी तैयारियों में जुटा है। इसी क्रम में शुक्रवार देहरादून स्थित पुलिस मुख्यालय में उत्तराखंड डीजीपी अनिल रतूड़ी की अध्यक्षता में नॉर्दन रेलवे के आला अधिकारी व फॉरेस्ट विभाग के अफसरों के साथ आपसी सामंजस्य को लेकर अहम बैठक हुई। इस दौरान देश विदेश से महाकुंभ में आने वाले रेल यात्रियों की सुरक्षा को लेकर आपसी तैयारियों पर चर्चा की गई।



Body:रेलवे ट्रैक और हरिद्वार स्टेशन को आधुनिक तकनीक से लैस कर फुलप्रूफ सुरक्षा व्यवस्था

आगामी वर्ष 2021 में महाकुंभ के दौरान हरिद्वार आने वाले सभी रेलवे लाइनों पर संयुक्त पेट्रोलिंग कर निगरानी करने की व्यवस्था पर पुलिस और रेलवे सुरक्षा अधिकारियों के आपसी सहमति बनाई गई। वही महाकुंभ के समय हरिद्वार रेलवे स्टेशन को आधुनिक तकनीकों से लैस कर फुलप्रूफ सुरक्षा व्यवस्था बनाने को लेकर संबंधित अधिकारियों के बीच चर्चा की गई।
महाकुंभ के दौरान हरिद्वार रेलवे स्टेशन में भारी संख्या में आने वाले रेल यात्रियों की प्लेटफार्म में उतरने बचाने को लेकर अलग-अलग व्यवस्था बनाने पर भी रेल अधिकारियों के साथ योजना बनाई गई.


Conclusion:महाकुंभ के दौरान हरिद्वार स्टेशन में ट्रेन में चढ़ने व उतरने वाले यात्रियों को लेकर अलग व्यवस्था होगी

वहीं महाकुंभ जैसे चुनौतीपूर्ण भव्य आयोजन की तमाम सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर राज्य में अपराध व कानून व्यवस्था की कमान संभालने वाले महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि नॉर्दन रेलवे सुरक्षा अधिकारियों के साथ पिछले डेढ़ साल से उत्तराखंड पुलिस विभाग सामान्य से बनाकर महाकुंभ पर्व को सफल बनाने की सभी तैयारियों को पुख्ता करने में जुटा है। यात्रा के दौरान रेलवे ट्रैक व हरिद्वार रेलवे स्टेशन की सुरक्षा को आधुनिक तकनीक से फुलप्रूफ बनाकर तैयार किया जा रहा है। महाकुंभ के दौरान किसी भी संदिग्ध गतिविधियों और राष्ट्र विरोधी तत्वों को ध्यान में रखते हुए रेलवे फॉरेस्ट और पुलिस आपसी सामंजस्य बनाकर सुरक्षा के हर पहलू पर रूपरेखा तैयार कर रही है।

बाइट- अशोक कुमार , महानिदेशक अपराध व कानून व्यवस्था
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.