ETV Bharat / state

Kamlesh Dhawan Murder Case: DGP ने वृद्धा की हत्या मामले पर 7 दिन का दिया अल्टीमेटम, खुलासा न करने पर कार्रवाई के भी निर्देश - देहरादून के भंडारी बाग

देहरादून के भंडारी बाग में बुजुर्ग महिला की हत्या के मामले को पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने सख्त कर्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. इसके लिए उन्होंने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को सात दिन का समय दिया है. सात दिन के भीतर हत्या का खुलासा ना होने पर कार्रवाई करने बात कही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 7, 2023, 8:50 AM IST

देहरादून: देहरादून में बुजुर्ग महिला की हत्या के मामले में अपर पुलिस महानिदेशक ने एसएसपी को सख्त निर्देश जारी कर दिए हैं. इस कड़ी में पुलिस महानिदेशक ने मामले का खुलासा करने के लिए 7 दिन का समय दिया है. तय समय पर जांच कर खुलासा न करने की स्थिति में कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए गए हैं.

पिछले दिनों देहरादून के भंडारी बाग क्षेत्र में वृद्ध महिला की गला रेतकर हत्या के मामले में पुलिस महानिदेशक ने अब सख्त रुख अपनाने के संकेत दे दिए हैं. पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने साफ किया है कि इस हत्याकांड का खुलासा यदि जल्द नहीं किया गया तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. डीजीपी अशोक कुमार ने एसएसपी देहरादून को हत्या का खुलासा करने के लिए 7 दिन का समय दिया है. आदेश में कहा गया है कि 5 मार्च 2023 को देहरादून में हुई वृद्धा की हत्या बेहद गंभीर घटना थी और अब इसके अनावरण के लिए 7 दिन के भीतर अधिकारी कार्रवाई करें. बता दें कि भंडारी बाग में अकेली रह रही एक बुजुर्ग महिला को बदमाशों ने धारदार हथियार से मार दिया था.
पढ़ें-Kamlesh Dhawan Murder Case: हत्या के 3 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली, गले पर मिला 12 सेमी लंबा घाव

इस दौरान लूटपाट के इरादे से आए बदमाशों ने घर में लूटपाट भी की. हालांकि अब तक इस मामले का खुलासा नहीं हुआ है. ऐसे में इसको गंभीरता से लेते हुए पुलिस महानिदेशक ने सख्त संदेश दे दिया हैं. इस हत्या के बाद राजधानी में बुजुर्गों की सुरक्षा पर भी सवाल उठे थे. साथ ही मामले का अनावरण ना होने से पुलिस की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. लिहाजा पुलिस महानिदेशक ने समय सीमा तय कर अधिकारियों को सकते में डाल दिया है. उधर दूसरी तरफ इस आदेश के बाद देहरादून पुलिस में भी हड़कंप है. उम्मीद की जा रही है कि पुलिस अब जल्द से जल्द इस मामले में तेजी दिखाते हुए मामले का अनावरण करेंगी.

देहरादून: देहरादून में बुजुर्ग महिला की हत्या के मामले में अपर पुलिस महानिदेशक ने एसएसपी को सख्त निर्देश जारी कर दिए हैं. इस कड़ी में पुलिस महानिदेशक ने मामले का खुलासा करने के लिए 7 दिन का समय दिया है. तय समय पर जांच कर खुलासा न करने की स्थिति में कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए गए हैं.

पिछले दिनों देहरादून के भंडारी बाग क्षेत्र में वृद्ध महिला की गला रेतकर हत्या के मामले में पुलिस महानिदेशक ने अब सख्त रुख अपनाने के संकेत दे दिए हैं. पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने साफ किया है कि इस हत्याकांड का खुलासा यदि जल्द नहीं किया गया तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. डीजीपी अशोक कुमार ने एसएसपी देहरादून को हत्या का खुलासा करने के लिए 7 दिन का समय दिया है. आदेश में कहा गया है कि 5 मार्च 2023 को देहरादून में हुई वृद्धा की हत्या बेहद गंभीर घटना थी और अब इसके अनावरण के लिए 7 दिन के भीतर अधिकारी कार्रवाई करें. बता दें कि भंडारी बाग में अकेली रह रही एक बुजुर्ग महिला को बदमाशों ने धारदार हथियार से मार दिया था.
पढ़ें-Kamlesh Dhawan Murder Case: हत्या के 3 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली, गले पर मिला 12 सेमी लंबा घाव

इस दौरान लूटपाट के इरादे से आए बदमाशों ने घर में लूटपाट भी की. हालांकि अब तक इस मामले का खुलासा नहीं हुआ है. ऐसे में इसको गंभीरता से लेते हुए पुलिस महानिदेशक ने सख्त संदेश दे दिया हैं. इस हत्या के बाद राजधानी में बुजुर्गों की सुरक्षा पर भी सवाल उठे थे. साथ ही मामले का अनावरण ना होने से पुलिस की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. लिहाजा पुलिस महानिदेशक ने समय सीमा तय कर अधिकारियों को सकते में डाल दिया है. उधर दूसरी तरफ इस आदेश के बाद देहरादून पुलिस में भी हड़कंप है. उम्मीद की जा रही है कि पुलिस अब जल्द से जल्द इस मामले में तेजी दिखाते हुए मामले का अनावरण करेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.