ETV Bharat / state

DGP ने व्यापारी के साथ मारपीट करने वाले दारोगा को किया निलंबित, घटना की निष्पक्ष जांच के निर्देश - Uttarakhand DGP Ashok Kumar

रामनगर पुलिस थाने में एक व्यापारी के साथ बदसलूकी और बेरहमी से मारपीट मामले में पुलिस मुख्यालय ने सख्त रुख अख्तियार किया है. डीजीपी अशोक कुमार (DGP Ashok Kumar) ने रामनगर थाने में तैनात आरोपी सब-इंस्पेक्टर नीरज चौहान को तत्काल प्रभाव से निलंबित (Ramnagar sub inspector suspended) कर दिया है. इतना ही नहीं इस पूरे घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच को लेकर डीजीपी ने नैनीताल एसएसपी को कड़े निर्देश दिए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 2, 2022, 12:16 PM IST

Updated : Dec 2, 2022, 3:16 PM IST

देहरादून: जनपद नैनीताल के अंतर्गत रामनगर पुलिस थाने में एक व्यापारी के साथ बदसलूकी और बेरहमी से मारपीट मामले में पुलिस मुख्यालय ने सख्त रुख अख्तियार किया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए डीजीपी अशोक कुमार (DGP Ashok Kumar) ने रामनगर थाने में तैनात आरोपी सब-इंस्पेक्टर नीरज चौहान को तत्काल प्रभाव से निलंबित (Ramnagar sub inspector suspended) कर दिया है. इतना ही नहीं इस पूरे घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच को लेकर डीजीपी ने नैनीताल एसएसपी को कड़े निर्देश दिए हैं. ताकि आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके.

डीजीपी अशोक कुमार (Uttarakhand DGP Ashok Kumar) के मुताबिक व्हाट्सएप के माध्यम से रामनगर के एक व्यवसायी के साथ थाने में तैनात दारोगा द्वारा मारपीट किए जाने की शिकायत प्राप्त हुई थी. शिकायत की प्रथम दृष्टया में जांच कराने पर आरोप सही पाए गए, ऐसे में तत्काल ही रामनगर थाने में तैनात उपनिरीक्षक नीरज चौहान को निलंबित कर निष्पक्ष जांच के आदेश दिए गए हैं.
पढ़ें-रुद्रपुर: नोटिस वितरण के दौरान राजस्व उप निरीक्षकों के साथ अभद्रता और मारपीट, मुकदमा दर्ज

रामनगर थाने में व्यापारी के साथ मारपीट के मामले को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए डीजीपी ने कहा कि किसी भी दशा में पुलिस कर्मियों द्वारा अनुशासनहीनता व आम जनता के साथ दुर्व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. डीजीपी ने कहा कि समय-समय पर पुलिस मुख्यालय द्वारा भी इस सम्बन्ध में दिशा-निर्देश जारी किये जाते हैं. ऐसे में जो भी पुलिसकर्मी इस तरह से विभाग की छवि खराब करेगा, उसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. साथ ही विभाग द्वारा सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

देहरादून: जनपद नैनीताल के अंतर्गत रामनगर पुलिस थाने में एक व्यापारी के साथ बदसलूकी और बेरहमी से मारपीट मामले में पुलिस मुख्यालय ने सख्त रुख अख्तियार किया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए डीजीपी अशोक कुमार (DGP Ashok Kumar) ने रामनगर थाने में तैनात आरोपी सब-इंस्पेक्टर नीरज चौहान को तत्काल प्रभाव से निलंबित (Ramnagar sub inspector suspended) कर दिया है. इतना ही नहीं इस पूरे घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच को लेकर डीजीपी ने नैनीताल एसएसपी को कड़े निर्देश दिए हैं. ताकि आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके.

डीजीपी अशोक कुमार (Uttarakhand DGP Ashok Kumar) के मुताबिक व्हाट्सएप के माध्यम से रामनगर के एक व्यवसायी के साथ थाने में तैनात दारोगा द्वारा मारपीट किए जाने की शिकायत प्राप्त हुई थी. शिकायत की प्रथम दृष्टया में जांच कराने पर आरोप सही पाए गए, ऐसे में तत्काल ही रामनगर थाने में तैनात उपनिरीक्षक नीरज चौहान को निलंबित कर निष्पक्ष जांच के आदेश दिए गए हैं.
पढ़ें-रुद्रपुर: नोटिस वितरण के दौरान राजस्व उप निरीक्षकों के साथ अभद्रता और मारपीट, मुकदमा दर्ज

रामनगर थाने में व्यापारी के साथ मारपीट के मामले को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए डीजीपी ने कहा कि किसी भी दशा में पुलिस कर्मियों द्वारा अनुशासनहीनता व आम जनता के साथ दुर्व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. डीजीपी ने कहा कि समय-समय पर पुलिस मुख्यालय द्वारा भी इस सम्बन्ध में दिशा-निर्देश जारी किये जाते हैं. ऐसे में जो भी पुलिसकर्मी इस तरह से विभाग की छवि खराब करेगा, उसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. साथ ही विभाग द्वारा सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

Last Updated : Dec 2, 2022, 3:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.