देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड दौरे को लेकर पुलिस ने अपनी कमर कस ली है. प्रधानमंत्री 7 अक्टूबर को उत्तराखंड आ रहे है. इस दौरान वे ऋषिकेश एम्स में ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण करेंगे. पीएम मोदी की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मंगलवार को पुलिस मुख्यालय में डीजीपी अशोक कुमार ने अधिकारियों के साथ बैठक की.
बैठक में डीजीपी अशोक कुमार ने अधिकारियों के साथ मिलकर पीएम मोदी की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी रणनीति बनाई. इस दौरान रूट डायवर्ट, पीएम मोदी के कार्यक्रम और उनके साथ कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों की जानकारी ली गई. डीजीपी अशोक कुमार ने पीएम मोदी की सुरक्षा में तैनात अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए.
ये भी पढ़ें: AIIMS ऋषिकेश में पीएसए प्लांट का उद्घाटन करेंगे PM मोदी, तैयारियों में जुटी उत्तराखंड सरकार
पीएम मोदी के उत्तराखंड दौरे पर कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन का कार्यक्रम भी रखा है. ऐसे में पीएम मोदी के कार्यक्रम में किसी तरह की दिक्कतें न आए, इसको लेकर पुलिस ने विशेष सर्तकता बरती है. वहीं पीएम मोदी की सुरक्षा में कोई चूक न रहे, इसका विशेष ध्यान रखा गया है.
डीजीपी ने दिए निर्देश: जौलीग्रांट एयरपोर्ट, हैलीपैड और कार्यक्रम स्थल एम्स ऋषिकेश की सुरक्षों मानकों के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था की जाये. यह सुनिश्चित कर लिया जाये कि वीवीआईपी फ्लीट में लगे वाहन सही स्थिति में हो. चालकों का चरित्र सत्यापन व चिकित्सा परीक्षण समय से करा लिया जाये. जौलीग्रांट एयरपोर्ट में एयर ट्रैफिक कन्ट्रोलर से समन्वय स्थापित कर लिया जाये. वीवीआईपी कार्यक्रम के दौरान स्थानीय जनता को कम दिक्कत हो और सुरक्षा के मानक अपनी जगह बने रहे. इसी हिसाब से रूट डायवर्ट किया जाए.
वीवीआईपी ड्यूटी के लिए जारी कोविड गाइडलाइन का शत प्रतिशत अनुपालन कराना सुनिश्चित किया जाये. कार्यक्रम स्थल के अन्दर केवल अधिकृत व्यक्तियों को ही प्रवेश कराया जाये.कार्यक्रम स्थल पर अग्निशमन उपकरणों की भी पर्याप्त व्यवस्था हो. पीएम मोदी की सुरक्षा व्यवस्था पर ब्रीफिंग व रिहर्सल समय से कराने कड़े निर्देश.