ETV Bharat / state

DGP ने कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन करवाने के दिए निर्देश - DGP Ashok Kumar

उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है. जिलों में कोरोना को देखते हुए कर्फ्यू लगाया गया है. वहीं डीजीपी ने भी 4 दिनों के लिए बढ़ाए गए कोविड कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराने के लिए सभी एसएसपी के लिए निर्देश जारी किए हैं.

dgp-ashok-kumar
dgp-ashok-kumar
author img

By

Published : May 7, 2021, 2:16 PM IST

देहरादून: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने देहरादून, हरिद्वार और उधमसिंह नगर समेत अन्य जिलों में 10 मई की सुबह 6 बजे तक कोविड कर्फ्यू लगाया है. साथ ही कर्फ्यू को सख्ती से लागू करने का आदेश दिया गया है. राज्य सरकार के आदेश के बाद डीजीपी ने भी 4 दिनों के लिए बढ़ाए गए कोविड कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराने के लिए सभी एसएसपी के लिए निर्देश जारी किए हैं.

DGP ने कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन करवाने के दिए निर्देश.

बता दें कि, कोरोना संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बुधवार देर शाम को देहरादून में मौजूद कैबिनेट मंत्रियों बंशीधर भगत, सुबोध उनियाल और हरक सिंह रावत के साथ बैठक की थी. बैठक में प्रदेश में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार पर चिंता जताई गई और कहा गया कि कोरोना कर्फ्यू के बाद भी स्थिति में सुधार नहीं हो रहा है. जिसके चलते फिलहाल कोरोना प्रभावित क्षेत्रों में कर्फ्यू और कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए थे.

पढ़ें: एके घिल्डियाल बने कोटेश्वर बांध परियोजना के महाप्रबंधक

डीजीपी अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की वह कोरोना कर्फ्यू को लेकर शुरू से ही सख्त हैं. जहां-जहां पर कोविड कर्फ्यू के दौरान कमियां थी तो उनको सही किया गया है. जिसके चलते सभी एसएसपी को निर्देशित किया है कि वह अपने जनपदों में सख्ती से गाइडलाइन का पालन करवाए. जैसे देहरादून के हनुमान चौक बाजार में लगातार भीड़ को देखते हुए पुलिस द्वारा बैरियर लगाकर भीड़ पर काबू किया गया है.

देहरादून: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने देहरादून, हरिद्वार और उधमसिंह नगर समेत अन्य जिलों में 10 मई की सुबह 6 बजे तक कोविड कर्फ्यू लगाया है. साथ ही कर्फ्यू को सख्ती से लागू करने का आदेश दिया गया है. राज्य सरकार के आदेश के बाद डीजीपी ने भी 4 दिनों के लिए बढ़ाए गए कोविड कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराने के लिए सभी एसएसपी के लिए निर्देश जारी किए हैं.

DGP ने कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन करवाने के दिए निर्देश.

बता दें कि, कोरोना संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बुधवार देर शाम को देहरादून में मौजूद कैबिनेट मंत्रियों बंशीधर भगत, सुबोध उनियाल और हरक सिंह रावत के साथ बैठक की थी. बैठक में प्रदेश में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार पर चिंता जताई गई और कहा गया कि कोरोना कर्फ्यू के बाद भी स्थिति में सुधार नहीं हो रहा है. जिसके चलते फिलहाल कोरोना प्रभावित क्षेत्रों में कर्फ्यू और कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए थे.

पढ़ें: एके घिल्डियाल बने कोटेश्वर बांध परियोजना के महाप्रबंधक

डीजीपी अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की वह कोरोना कर्फ्यू को लेकर शुरू से ही सख्त हैं. जहां-जहां पर कोविड कर्फ्यू के दौरान कमियां थी तो उनको सही किया गया है. जिसके चलते सभी एसएसपी को निर्देशित किया है कि वह अपने जनपदों में सख्ती से गाइडलाइन का पालन करवाए. जैसे देहरादून के हनुमान चौक बाजार में लगातार भीड़ को देखते हुए पुलिस द्वारा बैरियर लगाकर भीड़ पर काबू किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.