देहरादून: आज देश के पहले गृहमंत्री लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती है. इस मौके को देश राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मना रहा है. इस अवसर पर डीजीपी अशोक कुमार ने पुलिस मुख्यालय में मौजूद सभी पुलिस बल को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई. साथ ही इस अवसर पर गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा साल 2018-20 के उत्कृष्ट अन्वेषण के लिये केन्द्रीय गृह मंत्री के पदक के लिए उत्तराखंड पुलिस के घोषित अधिकारियों और कर्मचारियों को डीजीपी द्वारा पदकों से अलंकृत किया गया.
डीजीपी अशोक कुमार ने कहा सरदार वल्लभ भाई पटेल की देश के एकीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका रही. उनकी दूरदर्शिता और कड़े निर्णयों से ही देश की एकता और अखण्डता संभव हुई है. पुलिस और हमारे केंद्रीय सशस्त्र बलों का देश की आंतरिक सुरक्षा को बनाए रखने में बहुत बड़ा योगदान है. मुझे पूरा विश्वास है कि हम समस्त वर्दीधारी इस देश को मजबूत बनाएंगे और प्रधानमंत्री के स्वप्न एक भारत श्रेष्ठ भारत को पूरे करने में जी-जान लगा देंगे.
अन्वेषण में उत्कृष्टता के लिए केन्द्रीय गृहमंत्री पदक
- विपिन चन्द्र पन्त, पुलिस उपाधीक्षक, जनपद चम्पावत (वर्ष 2018)
- जहांगीर अली, उपनिरीक्षक, जनपद हरिद्वार (वर्ष 2019)
- कमलेश कुमार भट्ट, उपनिरीक्षक, जनपद ऊधमसिंहनगर। (वर्ष 2020)
साथ ही उत्कृष्ट विवेचना के लिए महिला उपनिरीक्षक, राखी रावत, जनपद हरिद्वार और विवेचना में उत्कृष्ट अनावरण के लिए निरीक्षक, विनोद गुसांई, जनपद पौड़ी गढ़वाल को दस-दस हजार रूपए के नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया.