देहरादून: उधमसिंह नगर जनपद के लालकुआं में उप खनिज परिवहन से पुलिस की अवैध वसूली मामले में पुलिस मुख्यालय ने संज्ञान लेते हुए वहां के एसएसपी से तत्काल मामले की जांच के आदेश दिए है. ताकि जांच और तथ्यों के आधार पर सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा सके.
राज्य अपराध व कानून व्यवस्था के महानिदेशक अशोक कुमार ने संबंधित जिलों के एसएसपी को निर्देशित किया है कि जिस पुलिसकर्मी पर अवैध वसूली का आरोप सामने आया है. उस मामले की जांच कर जल्द मुख्यालय को रिपोर्ट भेजी जाए. ताकि आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके. वहीं, डीजी लॉ एंड ऑर्डर ने कहा है कि अगर किसी भी तरह के आरोप सहीं पाए जाते है तो संबंधित पुलिसकर्मी पर सख्त से सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि, उत्तर प्रदेश के बदायूं के भाजपा विधायक राधे कृष्ण शर्मा के बाद बरेली के सांसद धर्मेंद्र कश्यप द्वारा उत्तराखंड पुलिस पर उप खनिज परिवहन से अवैध वसूली का आरोप लगाया गया है. इस मामले में जनप्रतिनिधियों द्वारा उत्तराखंड मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री कार्यालय में पत्र लिखकर जांच कर कार्रवाई की मांग की गई है. हालांकि उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय के मुताबिक अभी तक इस मामले में किसी भी जनप्रतिनिधि द्वारा कोई शिकायत पत्र नहीं मिला है. लेकिन इसके बावजूद जिस तरह से सोशल मीडिया में मामला सामने आया है, उसकी गंभीरता को देखते हुए तत्काल ही नैनीताल और उधमसिंह नगर जिले के एसएसपी को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है.
पढ़ें: NIT का जयपुर कैंपस बंद, आज से श्रीनगर से चलेंगी ऑनलाइन क्लासेज
महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि सीधे तौर पर अभी तक उनके पास किसी तरह की भी शिकायत नहीं आई है. लेकिन इसके बावजूद जिस तरह समाचारों द्वारा उनके पास जानकारी आई है उसकी गंभीरता को देखते हुए उन्होंने संबंधित जिलों के एसएसपी से जांच के आदेश दिए गए है.