देहरादून: लूट और चेन स्नेचिंग की घटनाओं को लेकर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने देहरादून पुलिस को कार्यशैली में सुधार लाने की नसीहत दी है. उन्होंने कहा है कि पिछले दिनों देहरादून में जिस तरह से आपराधिक गतिविधियां बढ़ी हैं, वे काफी चिंता का विषय बनी हुई हैं. साथ ही पुलिस महानिदेशक ने अधिकारियों को कार्यशैली सुधार लाकर पेशेवर पुलिसिंग बनने की नसीहत दी है.
डीजी अशोक कुमार ने कहा है कि उनके द्वारा दिये गए एक सप्ताह के अल्टीमेटम देने के बाद देहरादून पुलिस ने एकाएक घटनाओं को वर्कआउट कर गुडवर्क काम किया है, लेकिन जिस तरह से वारदात होने के त्वरित कार्रवाई को अमल में लाने की बजाए अपराधियों को दूर निकल जाने का समय दिया गया, वह एक बड़ी चूक है. उम्मीद है इससे सबक लेकर आगे सुधार किया जाएगा.
पढ़ें- कांवड़ यात्रा में उतरी PM मोदी की 'गाड़ी', पुलिस के लिए बनी मददगार
बता दें, पिछले दिनों जिले में पुलिस को खुली चुनौती देते हुए लूट व चेन स्नेचिंग की कई घटनाओं को अंजाम दिया गया. इन वारदातों के वर्कआउट को लेकर पुलिस महानिदेशक का अल्टीमेटम काफी हद तक काम आ गया. चेतावनी के ठीक एक सप्ताह पूरे होने वाले दिन यानी सोमवार तक पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ कर खुलासा तो कर दिया, लेकिन आपराधिक घटनाओं पर पर्दा डालकर एक-दूसरे पर कार्रवाई का पल्ला झाड़ने वाले अधिकारियों को अपनी कार्यशैली में सुधार लाकर पेशेवर पुलिसिंग करने की नसीहत दी है.