देहरादून: हरिद्वार महाकुंभ को लेकर पुलिस अपनी तैयारियों में जुटी हुई है. महाकुंभ की सुरक्षा, स्नान एवं अन्य पुलिस व्यवस्थाओं को लेकर कुंभ की ड्यूटी पर आने वाले पुलिसकर्मियों को तीन तरह की ऑनलाइन ट्रेनिंग दी जा रही है.
ऑनलाइन ट्रेनिंग के दौरान कुंभ में ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को कुंभ के धार्मिक महत्व और हाईटेक पुलिसिंग की जानकारी दी जा रही है. अब तक 2000 से अधिक जवानों को स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन के अनुसार ट्रेनिंग दी जा रही है.
डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी द्वारा समीक्षा करते हुए कुंभ मेले में तैनात पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं. इसके साथ ही पुलिस ने 107 गंगा स्नान घाटों को अलग-अलग दिशा से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बांटा है.
ये भी पढ़ें: कोरोना: हरिद्वार महाकुंभ के स्वरूप पर संशय, अंतिम चरण में तैयारियां
हरिद्वार स्नान घाटों का एरिया एक लाख 94 हजार स्क्वॉयर मीटर में फैला हुआ है. स्वास्थ्य विभाग गाइडलाइन के अनुसार हर घाट पर स्नान के लिए निर्धारित संख्या में श्रद्धालुओं की संख्या चिन्हित की जा रही है. जिन घाटों की क्षमता कम है और प्रवेश-निकासी के रास्ते छोटे हैं. वहां स्नान के लिए श्रद्धालुओं की संख्या को सीमित रखा गया है. ऐसे में अलग-अलग स्नान घाटों की क्षमता अनुसार ही श्रद्धालु ऑनलाइन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे.
कोरोना संक्रमण को देखते हुए महाकुंभ में जो यात्री जिस दिशा से आएगा, उसी दिशा में स्थित घाट पर स्नान कर पाएगा. कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार पोर्टल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर श्रद्धालु निर्धारित संख्या में घाटों पर स्नान कर सकेंगे.