विकास नगर: महासू देवता के मंदिर में जागड़ा पर्व के अवसर पर श्रद्धालुओं का तांता लग रहा. इस मौके पर देव डोली को मंदिर से बाहर निकाल कर और देवपानी के पास स्नान कराया गया. जिसके बाद सभी श्रद्धालुओं ने महासू देवता की देव डोली के दर्शन कर सुख-समृद्धि की कामना की.
गौरतलब है कि महासू देवता मंदिर में थेना देव दर्शन करने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचते हैं. जहां पर देव डोली को कंधा लगाने के लिए लोगों में होड़ मची रहती है. मंदिर से डोली बाहर निकालने के बाद डोली को देवपानी में स्नान कराया जाता है. जिसके बाद श्रद्धालु महासू देवता की डोली को ढोल दमाऊ के थाप पर मंदिर में पुन: स्थापित करते हैं और धूप, दीप, नवेद से महासू देवता की पूजा अर्चना की जाती है. इस दौरान देव डोली पर श्रद्धालु पुष्प वर्षा कर सुख समृद्धि की कामना करते हैं.
यह भी पढ़ें-अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर, बैठक कर लोगों से की सहयोग की अपील
वहीं, मंदिर समिति के अध्यक्ष सीताराम चौहान ने बताया की महासू देवता का जागरण परंपरा से मनाया जाता है. हनोल महासू देवता वह थेना महासू देवता के मंदिर मूल स्थान हैं वहीं, महासू देवता के भंडारी भोपाल सिंह ने बताया कि हर साल भादो में पर्व मनाया जाता है. महासू देवता जौनसार बाबर के इष्ट देवता है. जागड़ा पर्व पर महासू देवता की पालकी मंदिर से बाहर निकाली जाती है और लोगों को देव दर्शन कर उनसे सुख समृद्धि की कामना करते हैं.