ऋषिकेश: सावन के पहले सोमवार पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने वीरभद्र महादेव मंदिर पहुंचकर जलाभिषेक किया. भारी बारिश के बावजूद भी श्रद्धालु जलाभिषेक करने के लिए पहुंचे.
आज सावन का पहला सोमवार है. आज सावन के पहले सोमवार के दिन भारी बारिश के बावजूद भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु ऋषिकेश के पौराणिक मंदिरों में भगवान शिव को जलाभिषेक करने के लिए पहुंचे. ऋषिकेश के वीरभद्र महादेव मंदिर, सोमेश्वर महादेव मंदिर, चंद्रेश्वर महादेव मंदिर के साथ-साथ पौराणिक नीलकंठ महादेव मंदिर में भी श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए पहुंचे.
ये भी पढ़ें: सावन सक्रांति पर खुलेंगे फ्यूंलानारायण मंदिर के कपाट, जानें क्या है मान्यता?
वीरभद्र महादेव मंदिर के महंत राजेंद्र गिरी ने बताया कि आज से सावन का प्रारंभ हो गया है. पहाड़ी मूल के लोगों के लिए आज सावन का पहला सोमवार है. यही कारण है कि बड़ी संख्या में लोग मंदिर में भगवान शिव को जलाभिषेक करने पहुंच रहे हैं. वैसे उत्तराखंड में हरेले के दिन से सावन शुरू हो गया है.