देहरादून: दिल्ली इनकम टैक्स टीम की देहरादून में छापेमारी दूसरे दिन भी कुछ कारोबारियों के खिलाफ जारी रही. जानकारी के मुताबिक रियल एस्टेट और होटल इंडस्ट्री से जुड़े मनजीत जौहर और उनके दर्जनों सहयोगियों के करीब 50 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी चल रही है.
खबर है कि कर चोरी मामले से जुड़े कई अहम दस्तावेज कब्जे में लेकर इनकम टैक्स टीम की कार्रवाई लगातार जारी है. हालांकि, अभी तक इनकम टैक्स की तरफ से इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. बताया जा रहा है कि अगले 3 से 4 दिन और छापेमारी की कार्रवाई जारी रह सकती है.
सहारनपुर के शहद कारोबारी का दून में निवेश: सूत्रों में मिली जानकारी अनुसार यूपी, सहारनपुर के शहद व्यापारी के साथ मिलकर मनजीत जौहर और उनके सहयोगी कारोबारियों ने देहरादून, सहारनपुर, ऋषिकेश में रियल एस्टेट प्रॉपर्टी कारोबार में निवेश किया. जिसमें इनकम टैक्स की चोरी सामने आई है. हालांकि, अभी तक कर चोरी का आंकड़ा को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन संबंधित कारोबारियों के ठिकानों पर कर चोरी से जुड़े दस्तावेजों को कब्जे में लेकर कार्रवाई चल रही है.
ये भी पढ़ें: देहरादून रणवीर फर्जी एनकाउंटर केस में 5 पुलिसकर्मियों को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत
बता दें कि एक दिन पहले दिल्ली से देहरादून पहुंची इनकम टैक्स की टीमों ने अलग-अलग इलाकों में छापेमारी की कार्रवाई की. सूत्रों के मुताबिक, आयकर टीम ने देहरादून व्यापारी विजय टंडन के घर दिनेश विला और रेस कोर्स में रियल एस्टेट कारोबारी राज लुंबा सहित बिल्डर और होटल व्यापारी मनजीत जौहर के घर में छापेमारी की थी.
इसके अलावा इनकम टैक्स की एक टीम ऋषिकेश में भी इसी सिंडिकेट से जुड़े व्यापारियों के यहां कार्रवाई में जुटी है. सूत्रों के अनुसार इनकम टैक्स की टीम मेहता ब्रदर्स, नवीन कुमार मित्तल और नट्स भाटिया जैसे कारोबारियों के घर पर भी छापेमारी कर अहम दस्तावेज कब्जे में लिया है. फिलहाल, मिली जानकारी अनुसार इनकम टैक्स की टीमें अगले 3 से 4 दिनों तक इस कार्रवाई को जारी रख सकती हैं.