देहरादून: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया एक बार फिर उत्तराखंड दौरे पर आ सकते हैं. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि वे नए साल पर देहरादून पहुंचेंगे. मनीष सिसोदिया इस दौरान केजरीवाल मॉडल बनाम सीएम त्रिवेंद्र मॉडल पर चर्चा कर सकते हैं. बता दें कि कुछ दिन पहले मनीष सिसोदिया ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत को 4 सालों में उनके द्वारा किए गए कोई पांच जनहित कामों को गिनाने की चुनौती दी थी.
-
केजरीवाल मॉडल vs त्रिवेंद्र रावत मॉडल।भाजपा शासन में देवभूमि में क्या विकास हुआ?
— Manish Sisodia (@msisodia) December 23, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मुझे ख़ुशी है कि आप इस विषय पर डिबेट करने को तैयार हुए।इस क़िस्म के खुले डिबेट से ही जनतंत्र मज़बूत होगा
2, 3, 4 जनवरी में से किस दिन आपको सुविधा होगी, कृपया बताइएगा। मैं उसी दिन देहरादून आ जाऊँगा pic.twitter.com/osQs3hMdbW
">केजरीवाल मॉडल vs त्रिवेंद्र रावत मॉडल।भाजपा शासन में देवभूमि में क्या विकास हुआ?
— Manish Sisodia (@msisodia) December 23, 2020
मुझे ख़ुशी है कि आप इस विषय पर डिबेट करने को तैयार हुए।इस क़िस्म के खुले डिबेट से ही जनतंत्र मज़बूत होगा
2, 3, 4 जनवरी में से किस दिन आपको सुविधा होगी, कृपया बताइएगा। मैं उसी दिन देहरादून आ जाऊँगा pic.twitter.com/osQs3hMdbWकेजरीवाल मॉडल vs त्रिवेंद्र रावत मॉडल।भाजपा शासन में देवभूमि में क्या विकास हुआ?
— Manish Sisodia (@msisodia) December 23, 2020
मुझे ख़ुशी है कि आप इस विषय पर डिबेट करने को तैयार हुए।इस क़िस्म के खुले डिबेट से ही जनतंत्र मज़बूत होगा
2, 3, 4 जनवरी में से किस दिन आपको सुविधा होगी, कृपया बताइएगा। मैं उसी दिन देहरादून आ जाऊँगा pic.twitter.com/osQs3hMdbW
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा है कि भाजपा शासन में देवभूमि में क्या विकास हुआ है? उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि इस विषय पर बीजेपी के कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक डिबेट करने को तैयार हैं. सिसोदिया का कहना है कि दो, तीन या चार जनवरी में से जिस दिन आपको सुविधा होगी कृपया बताइएगा. वे उसी दिन देहरादून आकर डिबेट करने को तैयार हैं.
-
आदरणीय भगत जी! उत्तराखंड में मुख्यमंत्री त्रिवेंद रावत जी ने पिछले चार साल में पाँच काम भी नहीं किए. यह बात मैं नहीं उत्तराखंड की जनता कह रही है. आपके हिसाब पूरे उत्तराखंड की जनता 'दृष्टि दोष' से पीड़ित है? pic.twitter.com/DxZpZvuabY
— Manish Sisodia (@msisodia) December 23, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आदरणीय भगत जी! उत्तराखंड में मुख्यमंत्री त्रिवेंद रावत जी ने पिछले चार साल में पाँच काम भी नहीं किए. यह बात मैं नहीं उत्तराखंड की जनता कह रही है. आपके हिसाब पूरे उत्तराखंड की जनता 'दृष्टि दोष' से पीड़ित है? pic.twitter.com/DxZpZvuabY
— Manish Sisodia (@msisodia) December 23, 2020आदरणीय भगत जी! उत्तराखंड में मुख्यमंत्री त्रिवेंद रावत जी ने पिछले चार साल में पाँच काम भी नहीं किए. यह बात मैं नहीं उत्तराखंड की जनता कह रही है. आपके हिसाब पूरे उत्तराखंड की जनता 'दृष्टि दोष' से पीड़ित है? pic.twitter.com/DxZpZvuabY
— Manish Sisodia (@msisodia) December 23, 2020
सिसोदिया ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत को लेकर भी ट्वीट करते हुए कहा कि आदरणीय भगत जी, उत्तराखंड में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने पिछले 4 साल में पांच काम भी नहीं किए हैं. यह बात मैं नहीं बल्कि उत्तराखंड की जनता कह रही है. आपके हिसाब से पूरे उत्तराखंड की जनता दृष्टि दोष से पीड़ित है.