ETV Bharat / state

व्यापारियों का CM से आग्रह, सामान्य दुकानों को 1 जून से सीमित समय के लिए खोलने की मांग - CM Tirath Singh Rawat

स्थानीय व्यापारियों ने मुख्यमंत्री से आगामी 1 जून से सभी गैर जरूरी चीजों की दुकानों को भी सीमित समय के लिए खोलने की अनुमति प्रदान करने की अपील की है .

Doon Udyog Vyapar Mandal
Doon Udyog Vyapar Mandal
author img

By

Published : May 27, 2021, 6:48 PM IST

देहरादून: कोविड कर्फ्यू के चलते अप्रैल माह के दूसरे सप्ताह से ही राजधानी देहरादून में सभी गैर जरूरी चीजों की दुकानें पूर्ण रूप से बंद चल रही हैं. अब कोरोना के मामलों में कुछ कमी आने लगी है, तो स्थानीय व्यापारियों ने मुख्यमंत्री से आगामी 1 जून से सभी गैर जरूरी चीजों की दुकानों को भी सीमित समय के लिए खोलने की अनुमति प्रदान करने की अपील की है.

गैर-जरूरी चीजों की दुकानों को 1 जून से सीमित समय के लिए खोलने की मांग.

इसी कड़ी में गुरुवार को दून उद्योग व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. व्यापारियों ने 1 जून से शहर की सभी दुकानों को सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक खोले जाने की अपील की और ज्ञापन सौंपा.

दून उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष विपिन नागलिया ने ईटीवी भारत को बताया कि कोरोना के चलते स्थानीय व्यापारियों की आर्थिक स्थिति दयनीय हो चुकी है. ऐसे में सरकार को अब 1 जून से शहर की सभी दुकानों को खोलने की अनुमति प्रदान करनी चाहिए, जिससे कि व्यापारियों का कारोबार पटरी पर लौट सकेगा.

पढ़ें- मंत्री दूसरों को देते हैं 'दो गज की दूरी' का ज्ञान, खुद नहीं ले रहे नियम का संज्ञान

इसके साथ ही जो आर्थिक क्षति व्यापारियों को हुई है, उसे देखते हुए राज्य सरकार को व्यापारी वर्ग को कुछ राहत देने पर भी विचार करना चाहिए. सरकार को व्यापारियों द्वारा बैंकों से लिए गए ऋण के ब्याज में कुछ राहत देनी चाहिए. यदि सरकार व्यापारियों को इस तरह की कुछ राहत देती है, तो इससे व्यापारियों को आर्थिक के इस दौर से उबरने में सहारा मिलेगा.

देहरादून: कोविड कर्फ्यू के चलते अप्रैल माह के दूसरे सप्ताह से ही राजधानी देहरादून में सभी गैर जरूरी चीजों की दुकानें पूर्ण रूप से बंद चल रही हैं. अब कोरोना के मामलों में कुछ कमी आने लगी है, तो स्थानीय व्यापारियों ने मुख्यमंत्री से आगामी 1 जून से सभी गैर जरूरी चीजों की दुकानों को भी सीमित समय के लिए खोलने की अनुमति प्रदान करने की अपील की है.

गैर-जरूरी चीजों की दुकानों को 1 जून से सीमित समय के लिए खोलने की मांग.

इसी कड़ी में गुरुवार को दून उद्योग व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. व्यापारियों ने 1 जून से शहर की सभी दुकानों को सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक खोले जाने की अपील की और ज्ञापन सौंपा.

दून उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष विपिन नागलिया ने ईटीवी भारत को बताया कि कोरोना के चलते स्थानीय व्यापारियों की आर्थिक स्थिति दयनीय हो चुकी है. ऐसे में सरकार को अब 1 जून से शहर की सभी दुकानों को खोलने की अनुमति प्रदान करनी चाहिए, जिससे कि व्यापारियों का कारोबार पटरी पर लौट सकेगा.

पढ़ें- मंत्री दूसरों को देते हैं 'दो गज की दूरी' का ज्ञान, खुद नहीं ले रहे नियम का संज्ञान

इसके साथ ही जो आर्थिक क्षति व्यापारियों को हुई है, उसे देखते हुए राज्य सरकार को व्यापारी वर्ग को कुछ राहत देने पर भी विचार करना चाहिए. सरकार को व्यापारियों द्वारा बैंकों से लिए गए ऋण के ब्याज में कुछ राहत देनी चाहिए. यदि सरकार व्यापारियों को इस तरह की कुछ राहत देती है, तो इससे व्यापारियों को आर्थिक के इस दौर से उबरने में सहारा मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.