देहरादूनः राजधानी देहरादून में एसपी सिटी और एसपी देहात क्षेत्र की पुलिस जिम्मेदारियों में आने वाले दिनों में परिवर्तन देखने को मिल सकता है. अब एसपी सिटी और देहात की जगह एसपी ईस्ट व वेस्ट के पुलिस अधिकारी होंगे. साथ ही पद और परिक्षेत्र में बदलाव किया जाएगा. वहीं, कानून व्यवस्था में संतुलन बनाने के दृष्टिगत उत्तराखंड गृह विभाग नए सिरे से शहर और ग्रामीण क्षेत्रों का विभाजन कर मामले में जल्द निर्णय ले सकता है.
बता दें कि, अभी तक एसपी सिटी के अधीन देहरादून शहर के अंतर्गत 10 थाना क्षेत्र आते हैं. जबकि, एसपी देहात पद के अधीन पश्चिम छोर के ग्रामीण इलाके शामिल हैं. जिसमें पछवादून, विकासनगर, हरबर्टपुर ,सहसपुर, चकराता, कालसी क्षेत्र हैं. इतना ही नहीं देहात इलाके में पूरब क्षेत्र की डोईवाला, रायवाला और ऋषिकेश जैसा बड़ा इलाका भी कानून व्यवस्था के लिए आता है.
ये भी पढ़ेंः उत्तरकाशीः सड़क सुविधा से वंचित दूरस्थ गांव पिलंग, भूस्खलन के बीच रास्ता बना रहे ग्रामीण
ऐसे में शुरू से ही एसपी देहात का क्षेत्र दो अलग-अलग छोर में होने के कारण काफी चुनौतीपूर्ण व कठिन माना जाता है. एसपी देहात का कार्यक्षेत्र इसलिए भी कठिन और चुनौतीपूर्ण है क्योंकि, देहात का एक हिस्सा हिमाचल प्रदेश से सटा हुआ पछवादून इलाका है. जबकि, दूसरा हिस्सा हरिद्वार की ओर ऋषिकेश, डोईवाला व रायवाला के रूप में अलग तरीके से आता है. ऐसे में काफी फासला और दूरस्थ क्षेत्र होने के कारण अपराध नियंत्रण में मुश्किलें आती हैं.
नए नियम के तहत ईस्ट और वेस्ट एसपी पद के क्षेत्र
एसपी ईस्ट (SP East)
- शहर कोतवाली डालनवाला.
- रायपुर थाना.
- नेहरू कॉलोनी थाना.
- पटेलनगर थाना.
- डोईवाला थाना.
- रानीपोखरी थाना.
- रायवाला थाना.
- ऋषिकेश कोतवाली शामिल हो सकते हैं.
एसपी वेस्ट (SP West)
- कैंट कोतवाली.
- प्रेम नगर थाना.
- वसंत विहार थाना. सेलाकुई थाना.
- सहसपुर थाना.
- विकासनगर कोतवाली.
- चकराता थाना.
- त्यूणी थाना.
हालांकि, दोनों ही एसपी के परिक्षेत्र में मसूरी और राजपुर थाने का अधिकार को लेकर अभी विचार मंथन में चल रहा है.
उधर, मामले में पुलिस मुख्यालय के आलाअधिकारी अभी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि शासनस्तर पर ही इन 2 पदों को लेकर कवायद अंतिम चरण में है. जिससे दोनों ही एसपी पद को पुलिसिंग के हिसाब से संतुलित बनाकर अपराध व कानून व्यवस्था में सुधार लाया जा सके.