ETV Bharat / state

IMPACT: रातों रात सड़कों की हुई मरम्मत, स्मार्ट सिटी CEO ने किया निरीक्षण, लापरवाह अधिकारियों पर गिरेगी गाज - Dehradun latest news

देहरादून स्मार्ट सिटी के निर्माण कार्यों को हो रही देरी और सड़कों की बदहाली को लेकर प्रमुखता से खबर प्रकाशित करने के बाद शहर की मुख्य सड़कों को रातों रात दुरुस्त किया गया है. वहीं, स्मार्ट सिटी के सीईओ और जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने खुद इन निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया.

Dehradun news
रातों रात सड़कों की हुई मरम्मत
author img

By

Published : Mar 30, 2022, 10:45 AM IST

Updated : Apr 26, 2022, 5:55 PM IST

देहरादून: इस बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर देखने को मिला है. देहरादून स्मार्ट सिटी के निर्माण कार्यों को हो रही देरी और सड़कों की बदहाली को लेकर प्रमुखता से खबर प्रकाशित करने के बाद शहर की मुख्य सड़कों को रातों रात दुरुस्त किया गया है. वहीं, स्मार्ट सिटी के सीईओ और जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने खुद इन निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. हालांकि, इस निरीक्षण से 48 घंटे पहले ही कार्यदायी संस्था ने दर्शन लाल चौक, लैंसडाउन चौक, तहसील व प्रिंस चौक जैसे मार्गों पर बने गड्ढों को भर दिया था. इस निरीक्षण के दौरान सीईओ के साथ स्मार्ट सिटी से संबंधित कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी भी मौजूद रहे.

वहीं, इस दौरान सीईओ डॉ. राजेश कुमार ने कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए जल्द से जल्द लंबित चल रहे निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश देते हुए स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट संस्थाओं और अन्य संबंधित विभागों में आपसी सामंजस्य बनाकर कार्य को कहा है. डॉ. कुमार ने कहा कि अब टाटा कंपनी इस प्रोजेक्ट में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. जो संबंधित निर्माण एजेंसी के साथ नए सिरे से इन कार्यों को पूरा कर रही है. ऐसे में उन्हें उम्मीद है कि स्मार्ट सिटी निर्माण कार्यों से संबंधित कार्यदायी संस्थाएं टाटा कंपनी के साथ सामंजस्य बनाकर इन कार्यों को जल्द से जल्द पूरा कर लेगी.

सड़क पर उतरे स्मार्ट सिटी CEO.

स्मार्ट सिटी निर्माण कार्यों में अव्यवस्थाओं के चलते जनता बेहाल
पिछले 3 सालों से अधिक समय से स्मार्ट सिटी सौन्दर्यीकरण के नाम पर देहरादून शहर की कई सड़कें जगह-जगह खोदी गई है. मीडिया में सड़कों की बदहाली की खबर प्रकाशित होते ही स्मार्ट सिटी की कार्यदायी संस्थाओं ने पिछले दिनों में सड़कों को रातों-रात चलने लायक बना दिया लेकिन अभी भी स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत आईएसबीटी जैसे कई इलाकों में सड़कें, नालियां व अंडर ग्राउंड के निर्माण कार्यों में लेटलतीफी चल रही है. हालांकि, इन इलाकों में भी डॉ. राजेश कुमार मंगलवार को निरीक्षण करने पहुंचे. साथ ही संबंधित अधिकारियों को लंबित कार्यों में तेजी लाने के कड़े निर्देश दिए.

पढ़ें- स्मार्ट सिटी के अधूरे कार्य लोगों के लिए बने सिरदर्द, ईटीवी भारत से बयां की सच्चाई

कार्यदायी संस्थाओं में आपसी सामंजस्य बनाने में टाटा कंपनी की महत्वपूर्ण भूमिका: स्मार्ट सिटी CEO
वहीं, देहरादून स्मार्ट सिटी के अंतर्गत निर्माण कार्यों में लेटलतीफी और गुणवत्ता को लेकर सवालों का जवाब देते हुए सीईओ डॉ. आर राजेश कुमार ने कहा कि कार्यदायी संस्थाओं में आपसी सामंजस्य ना होने के कारण कई तरह की समस्याएं धरातल पर देखी गई. हालांकि, अब ऐसा ना हो इसके लिए पर्याप्त कदम उठाए गए हैं क्योंकि, इस प्रोजेक्ट में टाटा जैसी बड़ी कंपनी महत्वपूर्ण भूमिका में अब सामने आई है. जिससे संबंधित अन्य कार्रवायी संस्थाओं के साथ बेहतर सामांजस्य बनाकर निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय से पूरा किया जा सके.

कोताही बरतने वाले अधिकारियों पर होगी कार्रवाई: स्मार्ट सिटी CEO
स्मार्ट सिटी सीईओ डॉ. राजेश कुमार ने कहा कि अब स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में लेटलतीफी करने वाले अधिकारियों की जवाबदेही तयकर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित करने के भी कड़े निर्देश दिए गए हैं. डॉ. कुमार के मुताबिक, स्मार्ट सिटी के अंतर्गत शहर के कई निर्माण कार्यों में तकनीकी वजह से देरी हुई है, जिन्हें अब व्यवस्थित ढंग से सुधार किया जा रहा है.

देहरादून: इस बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर देखने को मिला है. देहरादून स्मार्ट सिटी के निर्माण कार्यों को हो रही देरी और सड़कों की बदहाली को लेकर प्रमुखता से खबर प्रकाशित करने के बाद शहर की मुख्य सड़कों को रातों रात दुरुस्त किया गया है. वहीं, स्मार्ट सिटी के सीईओ और जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने खुद इन निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. हालांकि, इस निरीक्षण से 48 घंटे पहले ही कार्यदायी संस्था ने दर्शन लाल चौक, लैंसडाउन चौक, तहसील व प्रिंस चौक जैसे मार्गों पर बने गड्ढों को भर दिया था. इस निरीक्षण के दौरान सीईओ के साथ स्मार्ट सिटी से संबंधित कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी भी मौजूद रहे.

वहीं, इस दौरान सीईओ डॉ. राजेश कुमार ने कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए जल्द से जल्द लंबित चल रहे निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश देते हुए स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट संस्थाओं और अन्य संबंधित विभागों में आपसी सामंजस्य बनाकर कार्य को कहा है. डॉ. कुमार ने कहा कि अब टाटा कंपनी इस प्रोजेक्ट में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. जो संबंधित निर्माण एजेंसी के साथ नए सिरे से इन कार्यों को पूरा कर रही है. ऐसे में उन्हें उम्मीद है कि स्मार्ट सिटी निर्माण कार्यों से संबंधित कार्यदायी संस्थाएं टाटा कंपनी के साथ सामंजस्य बनाकर इन कार्यों को जल्द से जल्द पूरा कर लेगी.

सड़क पर उतरे स्मार्ट सिटी CEO.

स्मार्ट सिटी निर्माण कार्यों में अव्यवस्थाओं के चलते जनता बेहाल
पिछले 3 सालों से अधिक समय से स्मार्ट सिटी सौन्दर्यीकरण के नाम पर देहरादून शहर की कई सड़कें जगह-जगह खोदी गई है. मीडिया में सड़कों की बदहाली की खबर प्रकाशित होते ही स्मार्ट सिटी की कार्यदायी संस्थाओं ने पिछले दिनों में सड़कों को रातों-रात चलने लायक बना दिया लेकिन अभी भी स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत आईएसबीटी जैसे कई इलाकों में सड़कें, नालियां व अंडर ग्राउंड के निर्माण कार्यों में लेटलतीफी चल रही है. हालांकि, इन इलाकों में भी डॉ. राजेश कुमार मंगलवार को निरीक्षण करने पहुंचे. साथ ही संबंधित अधिकारियों को लंबित कार्यों में तेजी लाने के कड़े निर्देश दिए.

पढ़ें- स्मार्ट सिटी के अधूरे कार्य लोगों के लिए बने सिरदर्द, ईटीवी भारत से बयां की सच्चाई

कार्यदायी संस्थाओं में आपसी सामंजस्य बनाने में टाटा कंपनी की महत्वपूर्ण भूमिका: स्मार्ट सिटी CEO
वहीं, देहरादून स्मार्ट सिटी के अंतर्गत निर्माण कार्यों में लेटलतीफी और गुणवत्ता को लेकर सवालों का जवाब देते हुए सीईओ डॉ. आर राजेश कुमार ने कहा कि कार्यदायी संस्थाओं में आपसी सामंजस्य ना होने के कारण कई तरह की समस्याएं धरातल पर देखी गई. हालांकि, अब ऐसा ना हो इसके लिए पर्याप्त कदम उठाए गए हैं क्योंकि, इस प्रोजेक्ट में टाटा जैसी बड़ी कंपनी महत्वपूर्ण भूमिका में अब सामने आई है. जिससे संबंधित अन्य कार्रवायी संस्थाओं के साथ बेहतर सामांजस्य बनाकर निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय से पूरा किया जा सके.

कोताही बरतने वाले अधिकारियों पर होगी कार्रवाई: स्मार्ट सिटी CEO
स्मार्ट सिटी सीईओ डॉ. राजेश कुमार ने कहा कि अब स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में लेटलतीफी करने वाले अधिकारियों की जवाबदेही तयकर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित करने के भी कड़े निर्देश दिए गए हैं. डॉ. कुमार के मुताबिक, स्मार्ट सिटी के अंतर्गत शहर के कई निर्माण कार्यों में तकनीकी वजह से देरी हुई है, जिन्हें अब व्यवस्थित ढंग से सुधार किया जा रहा है.

Last Updated : Apr 26, 2022, 5:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.