ETV Bharat / state

देहरादून: त्योहार पर पुलिस का ट्रैफिक प्लान रहा सफल, नो-पार्किंग में खड़े वाहनों पर हुई कार्रवाई - Police action against traffic rule violence's

धनतेरस के मौके पर पिछले साल जिस प्रकार यातायात के दबाव की स्थिति बनी रहती थी. उसकी तुलना में इस साल यातायात पुलिस रणनीति के तहत शहर के अन्दर यातायात का संचालन सुगम बना रहा.

त्योहार पर पुलिस का ट्रैफिक प्लान रहा सफल
त्योहार पर पुलिस का ट्रैफिक प्लान रहा सफल
author img

By

Published : Nov 3, 2021, 6:33 AM IST

देहरादून: राजधानी में धनतेरस पर इस साल यातायात व्यवस्था प्रबंधन की रणनीति सफल साबित हुई है. देहरादून यातायात पुलिस ने नो-पार्किंग के खिलाफ ठोस कार्रवाई करते हुए एक अक्टूबर और दो अक्टूबर को 97 वाहनों को टोईंग कर यातायात कार्यालय दाखिल किया. साथ ही 296 वाहनों पर नो-पार्किंग का नोटिस चस्पा सहित 37 वाहनों पर क्लैम्प लगाये गये.

बता दें कि धनतेरस के मौके पर पिछले साल जिस प्रकार यातायात के दबाव की स्थिति बनी रहती थी. उसकी तुलना में इस साल यातायात पुलिस रणनीति के तहत शहर के अन्दर यातायात का संचालन सुगम बना रहा. यातायात पुलिस द्वारा चिन्हित पार्किंग स्थलों में वाहनों को पार्क करवाया. साथ ही भ्रमणशील क्रेन टीम ने नो-पार्किंग और अनावश्यक मार्गों पर खड़े होने वाले वाहनों के खिलाफ टोईंग की कार्रवाई की. शहर के अन्दर प्रमुख डायवर्जन प्वाइंट्स पर समय रहते ही आवश्यकता के अनुसार ट्रैफिक डायवर्जन की कार्रवाई की गई.

वहीं, वर्तमान समय में स्मार्ट सिटी के कार्यों के चलते मार्गों की स्थिति अपेक्षा के अनुरूप न होना यातायात के संचालन के लिए चुनौतीपूर्ण था. जिसके लिए पहले से ही ट्रैफिक प्लान में संशोधन कर प्रमुख मार्गों पर 03 निरीक्षक यातायात और 05 अन्य निरीक्षकों को नियुक्त किया गया. क्रेनों को लगातार मूवमेंट पर रखा गया और टोईंग की कार्रवाई करवायी गयी.

पढ़ें- कुमाऊं में धनतेरस पर बिकीं 400 कार, 3 हजार दोपहिया वाहन, 320 करोड़ का हुआ कारोबार

एसपी ट्रैफिक स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि प्रमुख चौराहों पर पार्किंग स्थलों के संबंध में फ्लेक्सी बोर्ड लगाए गए और पब्लिक एड्रेस सिस्टम से लगातार पार्किंग स्थलों की जानकारी प्रसारित करवाते हुए नो-पार्किंग में वाहन खड़ा न करने की भी अपील की गई. यातायात पुलिस की वेबसाइट, फेसबुक पेज, Twitter, Instagram और प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, सोशल मीडिया आदि के माध्यम से पूर्व से ही यातायात प्लान को प्रचारित-प्रसारित किया गया, जिससे लोगों को धनतेरस में यातायात प्लान तथा पार्किंग स्थलों की जानकारी प्राप्त हो सके.

देहरादून: राजधानी में धनतेरस पर इस साल यातायात व्यवस्था प्रबंधन की रणनीति सफल साबित हुई है. देहरादून यातायात पुलिस ने नो-पार्किंग के खिलाफ ठोस कार्रवाई करते हुए एक अक्टूबर और दो अक्टूबर को 97 वाहनों को टोईंग कर यातायात कार्यालय दाखिल किया. साथ ही 296 वाहनों पर नो-पार्किंग का नोटिस चस्पा सहित 37 वाहनों पर क्लैम्प लगाये गये.

बता दें कि धनतेरस के मौके पर पिछले साल जिस प्रकार यातायात के दबाव की स्थिति बनी रहती थी. उसकी तुलना में इस साल यातायात पुलिस रणनीति के तहत शहर के अन्दर यातायात का संचालन सुगम बना रहा. यातायात पुलिस द्वारा चिन्हित पार्किंग स्थलों में वाहनों को पार्क करवाया. साथ ही भ्रमणशील क्रेन टीम ने नो-पार्किंग और अनावश्यक मार्गों पर खड़े होने वाले वाहनों के खिलाफ टोईंग की कार्रवाई की. शहर के अन्दर प्रमुख डायवर्जन प्वाइंट्स पर समय रहते ही आवश्यकता के अनुसार ट्रैफिक डायवर्जन की कार्रवाई की गई.

वहीं, वर्तमान समय में स्मार्ट सिटी के कार्यों के चलते मार्गों की स्थिति अपेक्षा के अनुरूप न होना यातायात के संचालन के लिए चुनौतीपूर्ण था. जिसके लिए पहले से ही ट्रैफिक प्लान में संशोधन कर प्रमुख मार्गों पर 03 निरीक्षक यातायात और 05 अन्य निरीक्षकों को नियुक्त किया गया. क्रेनों को लगातार मूवमेंट पर रखा गया और टोईंग की कार्रवाई करवायी गयी.

पढ़ें- कुमाऊं में धनतेरस पर बिकीं 400 कार, 3 हजार दोपहिया वाहन, 320 करोड़ का हुआ कारोबार

एसपी ट्रैफिक स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि प्रमुख चौराहों पर पार्किंग स्थलों के संबंध में फ्लेक्सी बोर्ड लगाए गए और पब्लिक एड्रेस सिस्टम से लगातार पार्किंग स्थलों की जानकारी प्रसारित करवाते हुए नो-पार्किंग में वाहन खड़ा न करने की भी अपील की गई. यातायात पुलिस की वेबसाइट, फेसबुक पेज, Twitter, Instagram और प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, सोशल मीडिया आदि के माध्यम से पूर्व से ही यातायात प्लान को प्रचारित-प्रसारित किया गया, जिससे लोगों को धनतेरस में यातायात प्लान तथा पार्किंग स्थलों की जानकारी प्राप्त हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.