देहरादून: थाना क्लेमेंटटाउन क्षेत्र में प्राइवेट वाहनों में लाल, नीली लाइट,वीआईपी स्टीकर,सायरन और काली फिल्म लगाकर हुड़दंग करने वालों के खिलाफ पुलिस ने अभियान छेड़ा हुआ है. इसी कड़ी में क्लेमेंटटाउन पुलिस ने 12 लोगों को हुड़दंग करने व ऑपरेशन मर्यादा के तहत गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने 7 वाहनों को सीज किया है.
एसएसपी दलीप सिंह कुंवर द्वारा जनपद देहरादून में वाहनों में सायरन, बुलेट मोटरसाइकिल में मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर अनावश्यक रूप से वाहनों से घूम कर हुड़दंग करने और नशे का सेवन कर लड़ाई झगड़ा करने वालों के खिलाफ सभी थाना प्रभारी और चौकी प्रभारियों को चेकिंग कर कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया है. इसी क्रम में क्लेमेंटटाउन पुलिस टीम गठित कर थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों में चेकिंग कर ऐसे अराजकतत्वों पर कार्रवाई कर रही है. वहीं पुलिस ने चेकिंग के दौरान वाहनों को रोककर पड़ताल की तो कुछ युवक हुड़दंग करते पकड़े गए. वहीं एक स्कॉर्पियो वाहन में वीआईपी और विधायक का स्टीकर लगा था.
पढ़ें-इंस्टाग्राम पर महिला की फोटो लगाकर पोस्ट कर दी अश्लील वीडियो, अल्मोड़ा का युवक दिल्ली से अरेस्ट
पुलिस द्वारा वाहन चालक से जानकारी ली गई तो वह कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे पाया. जबकि अन्य दो वाहनों में काले शीशे लगे थे,नंबर प्लेट भी स्पष्ट नहीं थी. जिसके बाद पुलिस ने सीज की कार्रवाई की. 2 बुलेट मोटरसाइकिल मॉडिफाई साइलेंसर और नंबर प्लेट सही नहीं होने पर सीज की गई. वाहनों में हुड़दंग करने वाले कुल 12 लड़कों को ऑपरेशन मर्यादा के तहत पुलिस अधिनियम गिरफ्तार किया गया. थाना क्लेमेंटटाउन प्रभारी शिशुपाल राणा ने बताया कि पुलिस द्वारा हुड़दंग करने वाले,शराब पीकर वाहन चलाने वाले,मॉडिफाइड साइलेंसर, वाहनों में काली फिल्म और हूटर लगे वाहनों के खिलाफ लगातार अभियान जारी है. हुड़दंग करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.