ETV Bharat / state

दून पुलिस ने अनिवार्य किया ये नियम, लूटपाट की घटनाओं पर कसेगा शिकंजा

देहरादून पुलिस ने जनहित के मद्देनजर एहतियातन लूटपाट जैसी घटनाओं पर शिकंजा है. पुलिस ने एक लाख से अधिक नकदी की आवाजाही के लिए नजदीकी पुलिस को सूचना देना अनिवार्य कर दिया है. डीआईजी जोशी के मुताबिक लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस की अतिरिक्त मुस्तैदी आवश्यक है.

Dehradun Police Alert
Dehradun Police Alert
author img

By

Published : Sep 14, 2020, 10:58 PM IST

देहरादून: कोरोना काल में अनलॉक 4 के बाद तेजी से सामान्य होते जनजीवन के चलते अब हर तरह के अपराधी फिर से सक्रिय हो गये हैं. ऐसे में देहरादून पुलिस ने जनहित के मद्देनजर एहतियातन लूटपाट जैसी घटनाओं पर शिकंजा कसते हुए एक जगह से दूसरी जगह एक लाख से अधिक नकदी की आवाजाही के लिए नजदीकी पुलिस को सूचना देना अनिवार्य कर दिया है.

पुलिस ने ये कदम इसलिए उठाया है ताकि आम से लेकर खास या किसी भी व्यापारी वर्ग को एक लाख से अधिक धनराशि के वित्तीय लेन देन को एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाते वक्त आवश्यकतानुसार थाना चौकी स्तर पर पुलिस सुरक्षा दी जा सके. इतना ही नहीं, पुलिस बैंक स्तर से भी एक लाख से अधिक कैश कैरी करने वाले लोगों की सूचना लेकर उन्हें पुलिस सुरक्षा दे सकती है.

देहरादून में लूटपाट की घटनाओं पर कसेगा शिकंजा.

जानकारी के मुताबिक, अनलॉक की प्रक्रिया के दौरान आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए व्यवसायिक गतिविधियों में तेजी आ रही है. ऐसे कई व्यापारिक प्रतिष्ठान संचालकों द्वारा अपने वित्तीय लेनदेन के विषय में कैश कैरी एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाने की ज़रूरत पड़ रही है. ऐसे मामलों में अपराधिक घटना घटित होने की आशंका भी बढ़ रही है.

उधर, रविवार को हरिद्वार जिले में 16 लाख रुपये की नकदी लूट की घटना सामने आने से देहरादून पुलिस में मुस्तौदी बढ़ना अच्छा संकेत माना जा रहा है. देहरादून डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने जिले के सभी थाना चौकी पुलिस को अपने-अपने क्षेत्रों के सभी बैंक, व्यापारिक प्रतिष्ठान और पेट्रोल पंपों सहित अन्य तरह के व्यवसायिक संचालकों के साथ बैठक कर इस मामले में जागरूकता बढ़ाने के दिशा निर्देश दिए हैं.

पढ़ें- अनुपमा गुलाटी हत्याकांड: दोषी राजेश गुलाटी की जमानत याचिका पर HC में सुनवाई, कोर्ट ने सरकार से जवाब मांगा

डीआईजी जोशी के अनुसार, कई अपराधिक लोगों के टारगेट में कैश कैरी करने वाले लोग होते हैं, उसी के दृष्टिगत तेजी से बढ़ते अनलॉक दौर में इस तरह की घटना पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस की अतिरिक्त मुस्तैदी आवश्यक है.

देहरादून: कोरोना काल में अनलॉक 4 के बाद तेजी से सामान्य होते जनजीवन के चलते अब हर तरह के अपराधी फिर से सक्रिय हो गये हैं. ऐसे में देहरादून पुलिस ने जनहित के मद्देनजर एहतियातन लूटपाट जैसी घटनाओं पर शिकंजा कसते हुए एक जगह से दूसरी जगह एक लाख से अधिक नकदी की आवाजाही के लिए नजदीकी पुलिस को सूचना देना अनिवार्य कर दिया है.

पुलिस ने ये कदम इसलिए उठाया है ताकि आम से लेकर खास या किसी भी व्यापारी वर्ग को एक लाख से अधिक धनराशि के वित्तीय लेन देन को एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाते वक्त आवश्यकतानुसार थाना चौकी स्तर पर पुलिस सुरक्षा दी जा सके. इतना ही नहीं, पुलिस बैंक स्तर से भी एक लाख से अधिक कैश कैरी करने वाले लोगों की सूचना लेकर उन्हें पुलिस सुरक्षा दे सकती है.

देहरादून में लूटपाट की घटनाओं पर कसेगा शिकंजा.

जानकारी के मुताबिक, अनलॉक की प्रक्रिया के दौरान आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए व्यवसायिक गतिविधियों में तेजी आ रही है. ऐसे कई व्यापारिक प्रतिष्ठान संचालकों द्वारा अपने वित्तीय लेनदेन के विषय में कैश कैरी एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाने की ज़रूरत पड़ रही है. ऐसे मामलों में अपराधिक घटना घटित होने की आशंका भी बढ़ रही है.

उधर, रविवार को हरिद्वार जिले में 16 लाख रुपये की नकदी लूट की घटना सामने आने से देहरादून पुलिस में मुस्तौदी बढ़ना अच्छा संकेत माना जा रहा है. देहरादून डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने जिले के सभी थाना चौकी पुलिस को अपने-अपने क्षेत्रों के सभी बैंक, व्यापारिक प्रतिष्ठान और पेट्रोल पंपों सहित अन्य तरह के व्यवसायिक संचालकों के साथ बैठक कर इस मामले में जागरूकता बढ़ाने के दिशा निर्देश दिए हैं.

पढ़ें- अनुपमा गुलाटी हत्याकांड: दोषी राजेश गुलाटी की जमानत याचिका पर HC में सुनवाई, कोर्ट ने सरकार से जवाब मांगा

डीआईजी जोशी के अनुसार, कई अपराधिक लोगों के टारगेट में कैश कैरी करने वाले लोग होते हैं, उसी के दृष्टिगत तेजी से बढ़ते अनलॉक दौर में इस तरह की घटना पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस की अतिरिक्त मुस्तैदी आवश्यक है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.