देहरादूनः कोतवाली पटेलनगर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने बड़े स्तर पर चल रहे अवैध देह व्यापार का खुलासा करते हुए 7 महिलाएं व 6 पुरुष को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक गिरोह देहरादून, मसूरी, ऋषिकेष आदि पर्यटक स्थलों पर सक्रिय था. पुलिस ने एक कार, डेढ दर्जन महंगे मोबाइल फोन, लैपटॉप, दर्जनों एटीएम कार्ड व नगदी बरामद की है.
देहरादून की थाना पटेलनगर पुलिस ने देह व्यापार में शामिल गिरोह के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 7 महिलाएं व 6 पुरुष को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक ये गिरोह ऑनलाइन बुकिंग व स्कॉर्ट वेबसाइट के माध्यम से ग्राहकों से संपर्क करता था. गिरोह ने देहरादून के देहराखास में मितान अपार्टमेंट देवऋषि एन्क्लेव में अपना हेड ऑफिस बना रखा था. यहीं से कॉल गर्ल्स को पर्यटक स्थल देहरादून, मसूरी, ऋषिकेश आदि स्थानों पर मोटी रकम लेकर भेजा जाता था.
ये भी पढ़ेंः रुड़की में एक ही व्यक्ति की दो बार मौत! मरे शख्स का इलाज कर ऐंठे रुपए
वहीं पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर मितान अपार्टमेंट देवऋषि एन्क्लेव में दबिश दी. जहां गिरोह की 7 महिलाएं व 6 पुरुषों को पुलिस ने आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया. थाना पटेलनगर प्रभारी प्रदीप राणा ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि इनका लीडर अजय कुशवाहा है. जिसके माध्यम से लड़कियां अपार्टमेंट में रुककर बुकिंग मिलने पर अलग-अलग स्थानों पर ग्राहकों के पास जाती थीं.
पुलिस ने छापेमारी में ग्राहकों से संपर्क साधने वाले मोबाइल, लैपटॉप व एटीएम कार्ड और कार को बरामद किया है. वहीं गिरफ्तार महिलाएं नेपाल, पश्चिम बंगाल व दिल्ली की हैं. पुलिस ने गिरोह के लीडर अभिषेक कुशवाह के अलावा नौशाद हुसैन, राजवीर गिल, रसैल हुसैन, संजीत, सुरेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है.