ETV Bharat / state

iPhone खरीदने के लिए पहाड़ी रैपर ने की चोरी, 32 सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने दबोचा - Dehradun Crime News

देहरादून में बर्तन की दुकान से पहाड़ी रैपर ने 1.40 लाख रुपये की चोरी की. वहीं, उसने इन पैसों से एप्पल आईफोन खरीदा. दुकान स्वामी की तहरीर पर पुलिस ने 32 सीसीटीवी और मुखबिर की सूचना पर आरोपी अनूप बहुगुणा को गिरफ्तार किया.

police arrested YouTube Pahari rapper in theft case
पहाड़ी रैपर ने की चोरी
author img

By

Published : Feb 25, 2022, 7:10 PM IST

देहरादून: पटेलनगर पुलिस ने कारगी चौक स्थित बर्तन की दुकान से 1.40 लाख रुपये चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 38 हजार 100 रुपये नकद और चोरी की रूपये से खरीदा गया एक एप्पल आई फोन बरामद किया. पुलिस ने बताया गया पकड़ा गया आरोपी अनूप बहुगुणा का यूट्यूब पर पहाड़ी रैपर के नाम से चैनल है.

पुलिस की जानकारी अनुसार, आरोपी का यूट्यूब पर पहाड़ी रैप चैनल है. नशे और महंगे शौक को पूरी करने के लिए उसने चोरी की घटना को अंजाम दिया. आरोप है कि 7 फरवरी को गुलाब सिंह ने शिकायत दर्ज कराई की 6 फरवरी को कारगी चौक स्थित उसकी बर्तन की दुकान से अज्ञात चोरों ने 1.40 लाख रुपये नकदी की चोरी की. पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञातों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया.

ये भी पढ़ें: महाशिवरात्रि के दिन केदारनाथ कपाट खुलने की तिथि होगी घोषित, तैयारियां शुरू

पुलिस टीम ने कारगी चौक स्थित बर्तन की दुकान के अंदर व बाहर लगे CCTV कैमरे और दुकान के आसपास मार्गों में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला. 32 सीसीटीवी कैमरों को चेक करने के बाद मुखबिर की सूचना पर कारगी मुस्लिम बस्ती, बंजारावाला और कबाड़ी बाजार पुल के पास वाहनों की चेकिंग शुरू किया. इस दौरान पुलिस टीम ने अनूप बहुगुणा को किया गिरफ्तार किया.

थाना पटेलनगर प्रभारी रविन्द्र सिंह ने बताया कि आरोपी से पूछताछ करने पर जानकारी मिली कि उसका यूट्यूब पर पहाड़ी रेप का चैनल है, वह नशे का आदी है और महंगे शौक रखता है, जिसके चलते उसने चोरी की, इससे पहले भी वह एनडीपीएस एक्ट में जेल जा चुका है.

देहरादून: पटेलनगर पुलिस ने कारगी चौक स्थित बर्तन की दुकान से 1.40 लाख रुपये चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 38 हजार 100 रुपये नकद और चोरी की रूपये से खरीदा गया एक एप्पल आई फोन बरामद किया. पुलिस ने बताया गया पकड़ा गया आरोपी अनूप बहुगुणा का यूट्यूब पर पहाड़ी रैपर के नाम से चैनल है.

पुलिस की जानकारी अनुसार, आरोपी का यूट्यूब पर पहाड़ी रैप चैनल है. नशे और महंगे शौक को पूरी करने के लिए उसने चोरी की घटना को अंजाम दिया. आरोप है कि 7 फरवरी को गुलाब सिंह ने शिकायत दर्ज कराई की 6 फरवरी को कारगी चौक स्थित उसकी बर्तन की दुकान से अज्ञात चोरों ने 1.40 लाख रुपये नकदी की चोरी की. पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञातों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया.

ये भी पढ़ें: महाशिवरात्रि के दिन केदारनाथ कपाट खुलने की तिथि होगी घोषित, तैयारियां शुरू

पुलिस टीम ने कारगी चौक स्थित बर्तन की दुकान के अंदर व बाहर लगे CCTV कैमरे और दुकान के आसपास मार्गों में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला. 32 सीसीटीवी कैमरों को चेक करने के बाद मुखबिर की सूचना पर कारगी मुस्लिम बस्ती, बंजारावाला और कबाड़ी बाजार पुल के पास वाहनों की चेकिंग शुरू किया. इस दौरान पुलिस टीम ने अनूप बहुगुणा को किया गिरफ्तार किया.

थाना पटेलनगर प्रभारी रविन्द्र सिंह ने बताया कि आरोपी से पूछताछ करने पर जानकारी मिली कि उसका यूट्यूब पर पहाड़ी रेप का चैनल है, वह नशे का आदी है और महंगे शौक रखता है, जिसके चलते उसने चोरी की, इससे पहले भी वह एनडीपीएस एक्ट में जेल जा चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.