देहरादून: उत्तराखंड पुलिस 'ड्रग्स फ्री देवभूमि' के तहत प्रदेश भर में नशे के खिलाफ अभियान चला रही है. इसके बावजूद प्रदेश में नशा तस्कर के हौंसले बुलंद है. आज देहरादून में चेकिंग अभियान के तहत थाना प्रेम नगर पुलिस ने श्री देवभूमि कॉलेज के 2 छात्र को स्मैक और चरस के साथ नंदा की चौकी के पास गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है. साथ ही पुलिस पैडलर्स के बारे में जानकारी जुटा रही है, जिससे दोनों छात्रों ने स्मैक और चरस खरीदी था.
देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने अवैध मादक पदार्थों की बिक्री और तस्करी की रोकथाम के लिए पुलिस को आदेश दिए हैं. जिस पर अमल करते हुए थाना प्रेमनगर पुलिस टीम ने नंदा की चौकी पर तेज गति से आते हुए दो मोटरसाइकिल सवारों को चेकिंग के लिए रोका.
ये भी पढ़ें: पारिवारिक कलह में पत्नी की हत्या, घटना को अंजाम देकर आरोपी पति फरार
तलाशी लेने पर पुलिस को संदीप पाठक (20 वर्ष) निवासी अल्मोड़ा से 30 ग्राम चरस और गौतम मिश्रा (19 वर्ष) निवासी जिला रायगढ़ छत्तीसगढ़ से 3 ग्राम स्मैक बरामद हुआ है.पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 और 8/21 में गिरफ्तार किया है. साथ ही इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया, जहां से कोर्ट ने दोनों को जेल भेज दिया.
थाना प्रेम नगर प्रभारी पीडी भट्ट ने बताया एसएसपी के निर्देश पर अवैध नशे पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत चेकिंग अभियान और युवाओं को नशे से बचने के लिए समय-समय पर जन जागरूकता अभियान चलाए जा रहे है. आज चेकिंग के दौरान श्री देवभूमि कॉलेज के 2 छात्र संदीप पाठक (बीटेक) और गौतम मिश्रा (बी फार्मा) को स्मैक और चरस के साथ गिरफ्तार किया है.