ETV Bharat / state

25 हजार का इनामी चोर आया पुलिस के हाथ, लंबे समय से चल रहा था फरार

देहरादून की पटेल नगर कोतवाली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने 25 हजार के इनामी अपराधी को दबोचा है. आरोपी के तीन साथी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं.

Dehradun
Dehradun
author img

By

Published : Jan 2, 2023, 5:01 PM IST

देहरादून: चोरी के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे 25 हजार के इनामी अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम शाहबाज है, जिसे कृष्णा कॉलेज तिराहा नूरपुर रोड बिजनौर उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस ने बताया कि आरोपी शाहबाज उर्फ सोनू ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर कुछ महीने पहले बंद घर से चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी के तीनों साथियों को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है. हालांकि शाहबाज हर बार पुलिस को चकमा देने में कामयाब हो जाता था, लेकिन इस बार पुलिस ने उसे दबोच ही लिया.
पढे़ं- रुड़की में प्रतिबंधित दवाइयों की 1 लाख से ज्यादा टेबलेट बरामद, नशा तस्कर गिरफ्तार

एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने बताया कि प्रदेश में वांछितों और इनामी आरोपियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है. पटेल नगर कोतवाली में दर्ज अलग-अलग मामलों में वांछित और फरार चल रहे आरोपियों की धरपकड़ के लिए कई टीमों को गठन किया गया है, जो लगातार वांछितों की तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही है.

एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने बताया कि शाहबाज की धरपकड़ के लिए एक टीम को यूपी के सहारनपुर भेजा गया था. सहारनपुर से पुलिस को शाहबाज के बारे में जानकारी मिली तो वो बिजनौर में है. इसके बाद पुलिस सहारनपुर से बिजनौर रवाना हुई और कृष्णा कॉलेज तिराहा नूरपुर रोड बिजनौर से शाहबाज को गिरफ्तार किया.
पढ़ें- बागेश्वर पुलिस ने दो नशा तस्करों को दबोचा, 2 किलो से ज्यादा चरस बरामद

देहरादून: चोरी के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे 25 हजार के इनामी अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम शाहबाज है, जिसे कृष्णा कॉलेज तिराहा नूरपुर रोड बिजनौर उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस ने बताया कि आरोपी शाहबाज उर्फ सोनू ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर कुछ महीने पहले बंद घर से चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी के तीनों साथियों को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है. हालांकि शाहबाज हर बार पुलिस को चकमा देने में कामयाब हो जाता था, लेकिन इस बार पुलिस ने उसे दबोच ही लिया.
पढे़ं- रुड़की में प्रतिबंधित दवाइयों की 1 लाख से ज्यादा टेबलेट बरामद, नशा तस्कर गिरफ्तार

एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने बताया कि प्रदेश में वांछितों और इनामी आरोपियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है. पटेल नगर कोतवाली में दर्ज अलग-अलग मामलों में वांछित और फरार चल रहे आरोपियों की धरपकड़ के लिए कई टीमों को गठन किया गया है, जो लगातार वांछितों की तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही है.

एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने बताया कि शाहबाज की धरपकड़ के लिए एक टीम को यूपी के सहारनपुर भेजा गया था. सहारनपुर से पुलिस को शाहबाज के बारे में जानकारी मिली तो वो बिजनौर में है. इसके बाद पुलिस सहारनपुर से बिजनौर रवाना हुई और कृष्णा कॉलेज तिराहा नूरपुर रोड बिजनौर से शाहबाज को गिरफ्तार किया.
पढ़ें- बागेश्वर पुलिस ने दो नशा तस्करों को दबोचा, 2 किलो से ज्यादा चरस बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.