देहरादून: कोतवाली नगर पुलिस ने जमीन की धोखाधड़ी करने वाले भूमाफिया को हरियाणा के अंबाला से गिरफ्तार किया (Dehradun police arrested land mafia) है. आरोपी ने मकान के फर्जी कागजात दिखाकर लाखों रुपए की धोखाधड़ी की (land mafia arrested in fraud case) थी. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.
पुलिस ने बताया कि 19 अक्टूबर 2021 को रविंद्र सिंह निवासी किशनपुर देहरादून ने शिकायत दर्ज कराई थी कि अतीक अहमद, सरदार मंजीत सिंह, मोहम्मद वासिद और वाहिद खान ने उनके साथ षड्यंत्र कर धोखाधड़ी की है. आरोप है कि आरोपियों ने गलत कागजात बनाकर फर्जी मकान दिखाया और फिर उनसे 42,18,000 रुपए हड़प लिए गए. पीड़ित की तहरीर के आधार चारों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था.
पढ़ें- किसान नेता महल सिंह हत्याकांड: CM धामी ने एसएसपी को किया तलब, बोले- हमलावरों की जल्द होनी चाहिए गिरफ्तारी
कोतवाली नगर थाना प्रभारी विद्याभूषण नेगी ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत होने के बाद पुलिस द्वारा तीन आरोपियों अतीक अहमद, वाहिद खान और मोहम्मद वासिद ने कोर्ट से गिरफ्तारी पर स्टे ले लिया था, जबकि एक आरोपी सरदार मंजीत सिंह काफी समय से वांछित चल रहा था. उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे थे. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया. गठित टीम ने मंजीत सिंह को उसके घर ग्राम बिहटा, अंबाला, हरियाणा से गिरफ्तार किया है.