देहरादून: नशा तस्करों के खिलाफ दून पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी है. जिसके तहत आज कोतवाली नगर पुलिस ने करीब 5 लाख रुपए मूल्य की 1 किलो 15 ग्राम चरस के साथ एक आरोपी को चेकिंग के दौरान ओमकार रोड से गिरफ्तार किया. देहरादून पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया. वहीं, चरस तस्कर को गिरफ्तार करने वाली टीम को एसएसपी ने 5 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है.
गौरतलब है कि सीएम पुष्कर धामी ने 2025 तक उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा. जिसके तहत प्रदेशभर में नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में आज ओमकार रोड पर चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के तहत कोतवाली नगर पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका तो वो घबरा गया. शक होने पर पुलिस ने आरोपी की तलाशी ली तो उसके बैग से 1 किलो 15 ग्राम चरस मिला. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी चरस तस्कर को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार में होलसेल व्यापारी से लाखों की धोखाधड़ी, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
आरोपी की पहचान भूपेंद्र कुमार निवासी लंबगांव जनपद टिहरी गढ़वाल के रूप में हुई. आरोप के खिलाफ देहरादून पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर जेल भेज दिया. एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया आरोपी भूपेंद्र कुमार लंबगांव टिहरी गढ़वाल का रहने वाला है. वह पढ़ा लिखा और ग्रेजुएट है. आरोपी के पास काम धंधा न होने के कारण आर्थिक स्थिति ठीक नहीं चल रही थी, जिस कारण अपनी आर्थिक स्थिति ठीक करने के लिए उत्तरकाशी के धोंत्री से यह चरस खरीद कर देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में ऊंचे दामों में बेचने के लिए लाया करता था. साथ ही पुलिस ने आरोपी के आपराधिक इतिहास के विषय में जानकारी की जा रही है.