देहरादून: कोतवाली पटेलनगर पुलिस ने AC चोरी करने वाले दो शातिरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 85 इंनोर और आउटडोर एसी बरामद हुए हैं. साथ ही पुलिस ने चोरी की घटना में प्रयुक्त कंटेनर को भी बरामद किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायलय में पेश कर जेल भेज दिया है.
बता दें कि 18 फरवरी को पवन कुमार निवासी सेलाकुई द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी कि 31 जनवरी को एक ट्रक कंटेनर जो देहरादून से हैवल्स इंडिया लिमिटेड के एयर कंडीशनर लेकर झज्जर हरियाणा के लिए निकला था वह अपने स्थान पर नही पंहुचा. इस कंटेनर को मोहम्मद इजार आलम चला रहा था.
वहीं, काफी खोजबीन के बाद किसी अज्ञात ने मोबाइल पर सूचना दी कि कंटेनर अलीगढ़ पलवल हाईवे पर टप्पल के पास खड़ा है. जिसके बाद स्टाफ और मालिक गाड़ी के पास पहुंचे तो सारा सामान और ड्राइवर गायब मिला. जिसके बाद ड्राइवर मो. इजार आलम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया.
पढ़ें- पांच साल बाद 3 अप्रैल को होगी उत्तराखंड PCS परीक्षा, नैनीताल में बनाए गए 110 केंद्र
कोतवाली पटेल नगर प्रभारी ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई थी. पुलिस टीम ने घटनास्थलों के आस-पास और रास्ते में लगे CCTV कैमरे खंगाले. वहीं, 30 मार्च को क्राइम ब्रान्च नई दिल्ली से सूचना मिली कि उनके द्वारा दो आरोपी तिलक और संजय को गिरफ्तार किया गया है. जिनके पास कई AC भी बरामद हुए हैं, जो देहरादून से लाये बताए जा रहे हैं.
जिसके बाद पुलिस टीम दिल्ली के लिए रवाना हुई और पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ करने पर तिलक और संजय गुप्ता द्वारा अपना जुर्म को कबूल किया गया. आरोपियों को न्यायालय दिल्ली से एक दिन का ट्राजिंट रिमांड लेकर न्यायालय में पेश किया गया. जहां से आरोपियों को न्यायिक हिरासत मे जेल भेज दिया गया है.