देहरादून: राजधानी देहरादून के कामना व अजय वर्मा उर्फ रिंकू हत्या में 6 महीने से फरार चल रहे कुख्यात शूटर परवेज उर्फ बसरू को देहरादून पुलिस ने हरियाणा के सोनीपत से गिरफ्तार कर लिया है. परवेज मूल रूप से उत्तरप्रदेश के मेरठ जिले का रहने है. जांच में पता चला है कि वारदात के बाद से परवेज अपनी पहचान छुपा कर हरियाणा के सोनीपत में छुपकर रह रहा था. पुलिस ने हत्यारोपी परवेश को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
बता दें, थाना नेहरु कॉलोनी क्षेत्र के माता मंदिर मार्ग अजबपुर में 30 अगस्त 2019 को इलाके में ब्यूटी पार्लर का काम करने वाली कामना रोहिल्ला पत्नी अशोक उर्फ कपिल की अज्ञात बदमाशों द्वारा दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वारदात के बाद पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए कामना के पति कपिल रोहिल्ला, गौरव उर्फ गोलू और दीपक सरदाना को हत्या के जुर्म में गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया था. पुलिस की जांच कुछ वक्त बाद आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त पिस्टल और मौके से गायब सीसीटीवी डीवीआर को भी सबूत के तौर पर बरामद किया गया था.
पुलिस के मुताबिक घटना के खुलासे के दौरान पूछताछ में कामना के पति कपिल रोहिल्ला ने पुलिस को गुमराह करते हुए बताया था कि उसकी पत्नी की हत्या रिंकू नाम के शख्स ने की है, जो रोहिल्ला का बुआ का लड़का था. विवेचना के दौरान पुलिस ने पाया कि रिंकू नाम युवक की हत्या पहले ही हो चुकी है. जिसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को रिमांड में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि कामना और रिंकू दोनों की हत्या में परवेज उर्फ बसरू नाम के शूटर ने की है.
देहरादून पुलिस ने जब परवेज का पता लगाया तो जानकारी मिली कि परवेज पहले से ही गायब है, तब से पुलिस परवेज की तलाश कर रही थी. जिसके बाद गुरुवार को मुखबिर की सूचना के आधार पर दून पुलिस ने हरियाणा के सोनीपत से परवेज को गिरफ्तार किया है.