देहरादून: उत्तर प्रदेश के टॉप टेन बदमाशों की सूची में शामिल दो शातिर अपराधियों को क्लेमेंटाउन थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बदमाशों के पास से पुलिस ने एक तमंचा, 2 जिंदा कारतूस और एक अवैध खुखरी बरामद किया है. दोनों आरोपियों को चौकी आशारोड़ी से गिरफ्तार किया गया है.
बता दें कि, डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने देहरादून में बाहरी जिलों से आने वाले वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग के लिए अभियान चलाया है. जिसके तहत थाना क्लेमेंटाउन पुलिस चौकी आशारोड़ी पर लगातार चेकिंग कर रही है. चेकिंग अभियान के दौरान सहारनपुर की तरफ से एक बिना नंबर की सैंट्रो कार को रोका गया, जिसमें दो व्यक्ति बैठे थे. तलाशी के दौरान पुलिस को बिलाल के पास एक तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस और अब्दुल वहीद की तलाशी लेने पर अवैध खुखरी बरामद हुई.
पढ़ें- 1 अक्टूबर को CM का हल्द्वानी दौरा, विकास कार्यों का करेंगे शिलान्यास
थाना क्लेमेंटाउन प्रभारी नरोत्तम सिंह बिष्ट ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना क्लेमेंटाउन में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि बिलाल एक शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके खिलाफ जनपद सहारनपुर में 24 मुकदमे पंजीकृत हैं. जिनमें अधिकतर लूट और गैंगस्टर के मामले हैं. आरोपी बिलाल जनपद सहारनपुर के टॉप 10 बदमाशों में शामिल है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है.