देहरादून: एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत के निर्देश पर आज राजपुर रोड में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ पुलिस का अभियान चलाया गया. इस दौरान राजपुर रोड पर फुटपाथ कब्जाधारी रेस्टोरेंट संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस कर्मियों ने फुटपाथ से अवैध कब्जा खाली किया. साथ ही भविष्य में ऐसा न करने की चेतावनी दी.
मिली जानकारी के अनुसार, राजपुर रोड पर रेस्टोरेंट चलाने वाले हाई प्रोफाइल संस्थानों ने अतिक्रमण करके रास्ते पर कब्ज़ा कर रखा है. जिसका संज्ञान लेते हुए एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने थाना पुलिस को मामले में एक्शन लेने के निर्देश दिए. थाना राजपुर प्रभारी राकेश शाह ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर पुलिस टीम ने आज अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया और मसूरी डायवर्जन से ओल्ड मसूरी रोड तक अवैध अतिक्रमण और फुटपाथ को साफ किया.
पढ़ेंः काशीपुर: लुटेरी दुल्हन की तलाश में हरियाणा पुलिस की छापेमारी, लाखों का माल लेकर हुई फरार
राकेश शाह ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर आज क्षेत्र में अतिक्रमण अभियान चलाकर 10 लोगों के विरुद्ध 83 पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालान किया गया. इस दौरान उन्हें भविष्य में ऐसा न करने की हिदायद भी दी गई.