देहरादून: राजधानी देहरादून के मुख्य बाजारों और अन्य आबादी वाले क्षेत्रों में 42 ऐसे जर्जर भवन हैं, जो गिरने की कगार पर हैं. ऐसे में हर साल की तरह इस साल भी नगर निगम ने गिरासू भवन स्वामियों को नोटिस जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस नोटिस के तहत इन गिरासू भवन को खाली करने को कहा गया है.
देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा का कहना है कि नगर निगम प्रशासन की ओर से शहर के अलग-अलग स्थानों में 42 गिरासू भवन चिह्नित किए गए हैं. उनका कहना है कि नोटिस के बावजूद भी भवन स्वामी अपने घरों को खाली नहीं करते तो नगर-निगम अपने एक्ट की धारा 367 के तहत इन भवनों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाएगा.
बता दें, राजधानी के तहसील चौक, घंटाघर, राजा रोड, कनॉट प्लेस, तिलक रोड, झंडा बाजार, पुरानी सब्जी मंडी, मोती बाजार, घोसी गली और धारा चौकी जैसे कई इलाकों में गिरासू भवन मौजूद हैं. नगर निगम ऐसे भवनों को खाली करने का नोटिस दे चुका है, बावजूद इसके भवन खाली नहीं किए गए हैं. जिसकी अहम वजह ये है कि इनमें से आधे से ज्यादा गिरासू भवनों के मामले न्यायालय में लंबित पड़े हैं.
पढ़ें- उत्तराखंडः सात जिलों में भारी बारिश के अलर्ट को लेकर SDRF ने संभाला मोर्चा
इस बार देहरादून नगर निगम ने अपने एक्ट की धारा 367 के तहत इन गिरासू भवनों के खिलाफ कार्रवाई करने का मन बना लिया है.