मसूरी: देहरादून-मसूरी रोड पर कुछ लैंडस्लाइड जोन नासूर बन गए हैं, जहां आए दिन भूस्खलन होने की वजह से देहरादून-मसूरी रोड बंद हो रहा है. शनिवार को भी वन सुमन और गलोगी बैंड के पास मलबा आने से रोड ब्लॉक हो गई.
जानकारी के मुताबिक गलोगी बैंड के पास शनिवार को लैंडस्लाइड हो गया था. वहीं वन सुमन के पास पहाड़ी दरक गई थी. दोनों जगहों पर मलबा हटाने के लिए जेसीबी मशीन को भेजा गया है. गलोगी बैंड से तो जेसीबी ने मलबा हटा दिया है. यहां करीब एक घंटे तक रास्ता बंद रहा, लेकिन वन सुमन के पास अभी रास्ता नहीं खुला है.
पढ़ें- रुद्रप्रयाग-श्रीनगर हाईवे पर खिसक गया पूरा पहाड़, देखें दिल दहलाने वाला वीडियो
गलोगी बैंड के पास बड़ी मात्रा में मलबा आया था. इसीलिए यहां मलबा हटाने में समय लग रहा है. देहरादून-मसूरी मुख्य मार्ग बंद होने से वाहनों को अब झड़ीपानी से होकर भेजा जा रहा है. लोक निर्माण विभाग के अपर सहायक अभियंता संसार सिंह ने कहा कि सूचना मिलने पर जेसीबी मशीन को वन सुमन के समीप मौके पर रवाना कर दिया गया है, जल्द ही मार्ग खुल जाएगा.