देहरादून: राजधानी देहरादून में प्लास्टिक के खिलाफ जंग शुरू हो गई है. देहरादून नगर निगम ने पॉलीथिन दान अभियान की शुरुवात कर दी है. बुधवार को देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा निगम की टीम के साथ पल्टन बाजार की सड़कों पर उतरे.
इस दौरान मेयर ने व्यापारियों से निवेदन किया कि पॉलीथिन की जगह कपड़े के बैग का इस्तेमाल करे. इसके साथ ही सभी व्यापारियों से शपथ पत्र भी भरवाए गए कि वो भविष्य में पॉलीथिन का इस्तेमाल नहीं करेंगे.
इस अभियान के तहत सभी वार्डों में पार्षद रोज शाम को 5 बजे लेकर 7 बजे तक पैदल भ्रमण करेंगे और जनता से प्लास्टिक और पॉलीथिन का दान लेगे. इसी के तहत बुधवार शाम को मेयर और नगर आयुक्त ने नगर निगम की टीम के साथ वार्ड-19 (घंटाघर ) और अन्य पार्षदों ने वार्ड से 1 से 20 तक में प्लास्टिक और पॉलीथिन दान का कार्यक्रम चलाया.
जिसमे निगम को 60 किलो प्लास्टिक और पॉलीथिन मिली. कार्यक्रम के साथ-साथ क्षेत्रवासियों को पॉलीथिन के प्रयोग से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जानकारी भी दी गई. साथ ही शपथ भी दिलाई गई.
पढ़ें- 19 सालों में नैनीताल जिले में पुलिस को मिले 539 लावारिश शव, सिर्फ 99 की हुई शिनाख्त
अभियान के बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए मेयर सुनील उनियाल गमा ने बताया कि 27 अगस्त को निगम ने पॉलीथिन के खिलाफ इस अभियान की शुरूवात की थी. इस अभियान के तहत लोगों से अपील की जा रही है कि वो प्लास्टिक को पूरी तरह से त्याग दे और देहरादून के स्वच्छ बनाने में अपना सहयोग करे. ये अभियान 2 अक्टूबर तक चलेगा.