देहरादून: नगर निगम देहरादून ओडीएफ डबल प्लस पाने वाला प्रदेश का पहला नगर निगम बन गया है. नगर निगम को पिछले साल भी ओडीएफ डबल प्लस सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ था. ओडीएफ डबल प्लस सर्टिफिकेट से देहरादून की रैंकिंग में सुधार ही नहीं होगा, बल्कि 500 अंकों का अतिरिक्त लाभ भी मिलेगा. साथ ही नगर निगम ने स्वच्छता सर्वेक्षण में अपनी रैंकिंग सुधारने की दिशा में भी कदम बढ़ा दिए हैं.
पढ़ें- CM का आदेश, 40 नए वार्डों में नहीं लिया जाएगा कमर्शियल टैक्स
देहरादून नगर निगम प्रदेश का पहला ऐसा निगम है. जिससे ओडीएफ यानी खुले में शौच मुक्त का डबल प्लस का सर्टिफिकेट मिला है. जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार की टीम ओडीएफ डबल प्लस के सर्वे के लिए देहरादून आई थी. अपने गोपनीय सर्वे के दौरान टीम ने सार्वजनिक शौचालय और बस्तियों का निरीक्षण किया था. जिसमें टीम को पाया कि पूरा शहर खुले में शौच से मुक्त है.
बता दें कि शहर में 32 शौचालय ऐसे हैं, जो 24 घंटे खुले रहते हैं. बाकी सभी सुबह 4 बजे से रात 10 बजे तक खुले रहते हैं. नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि देहरादून नगर निगम को प्रदेश में ओडीएफ डबल प्लस का सर्टिफिकेट मिला है. इससे स्वच्छता सर्वेक्षण में देहरादून की रैकिंग में काफी सुधार होगा.