ETV Bharat / state

पंतजलि योगपीठ में इलाज के नाम पर देहरादून के बुजुर्ग से ठगी, पौने दो लाख का चूना लगाया - देहरादून साइबर अपराध

साइबर ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. साइबर ठगी का ताजा शिकार देहरादून के एक बुजुर्ग हुए हैं. राय सिंह नाम के बुजुर्ग को पतंजलि योगपीठ में इलाज के नाम पर साइबर ठगों ने 1 लाख 85 हजार रुपए का चूना लगा दिया.

dehradun crime news
देहरादून अपराध समाचार
author img

By

Published : Jun 8, 2023, 10:08 AM IST

देहरादून: थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र के अंर्तगत एक व्यक्ति को पंतजलि योगपीठ में बुकिंग के नाम पर साइबर ठगों ने पंतजलि का एडवाइजर बताकर लाखों रुपए की ठगी कर डाली. पीड़ित की तहरीर के आधार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

पतंजलि योगपीठ के नाम पर हुई ठगी: राय सिंह रावत निवासी सरस्वती एन्क्लेव ने शिकायत दर्ज कराई कि उनको अपना इलाज पंतजलि योगपीठ में करवाना था. इसलिए इंटरनेट पर योगपीठ पंतजलि डॉट कॉम नाम की वेबसाइट पर संपर्क किया. 17 मई को राय सिंह के पास किसी आचार्य गोपाल पांडे नाम के व्यक्ति का व्हाट्सएप पर फोन और उसके बाद मैसेज आया.

ऐसे ठगे गए देहरादून के बुजुर्ग: फोनकर्ता ने खुद को पंतजलि का एडवाइजर बताते हुए इलाज के लिए राय सिंह से एडवांस 78,300 रुपए जमा कराए. गोपाल पांडे नाम के शख्स ने बताया कि एक हफ्ते बाद पंतजलि में रुकने का इंतजाम भी कर दिया गया है. इसके बाद फोनकर्ता ने मेडिकल चेकअप या फिर अन्य फीस के नाम पर राय सिंह से 20 मई को 35 हजार, 22 मई को 32 हजार और 40 हजार रुपए जमा करवाए.

राय सिंह को लगाया पौने दो लाख का चूना: फोनकर्ता द्वारा और रुपए जमा करवाने के लिए कहा गया तो राय सिंह को शक हुआ. इसके बाद राय सिंह ने अपने परिचित के जरिए पंतजलि में पता करवाया तो पता चला कि पंतजलि में एडवांस रुपए नहीं लिए जाते हैं. तब जाकर राय सिंह को एहसास हुआ कि उनके साथ ठगी हुई है. राय सिंह के साथ कुल एक लाख 85 हजार रुपए की ठगी हो गई.
ये भी पढ़ें: ऑनलाइन लोन के नाम पर 4.50 लाख का लगाया चूना, बबल शूटर गेम खेलते हुआ साइबर ठगों का शिकार

आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज: थाना रायपुर प्रभारी लोकेंद्र बहुगुणा ने बताया कि पीड़ित राय सिंह ने तहरीर साइबर थाने में दी थी. उसके बाद साइबर थाने में जांच होने के बाद पीड़ित की शिकायत के आधार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. साथ ही राय सिंह द्वारा जिन खातों में रुपए में जमा कराए हैं, उन खातों की जांच की जा रही है.

देहरादून: थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र के अंर्तगत एक व्यक्ति को पंतजलि योगपीठ में बुकिंग के नाम पर साइबर ठगों ने पंतजलि का एडवाइजर बताकर लाखों रुपए की ठगी कर डाली. पीड़ित की तहरीर के आधार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

पतंजलि योगपीठ के नाम पर हुई ठगी: राय सिंह रावत निवासी सरस्वती एन्क्लेव ने शिकायत दर्ज कराई कि उनको अपना इलाज पंतजलि योगपीठ में करवाना था. इसलिए इंटरनेट पर योगपीठ पंतजलि डॉट कॉम नाम की वेबसाइट पर संपर्क किया. 17 मई को राय सिंह के पास किसी आचार्य गोपाल पांडे नाम के व्यक्ति का व्हाट्सएप पर फोन और उसके बाद मैसेज आया.

ऐसे ठगे गए देहरादून के बुजुर्ग: फोनकर्ता ने खुद को पंतजलि का एडवाइजर बताते हुए इलाज के लिए राय सिंह से एडवांस 78,300 रुपए जमा कराए. गोपाल पांडे नाम के शख्स ने बताया कि एक हफ्ते बाद पंतजलि में रुकने का इंतजाम भी कर दिया गया है. इसके बाद फोनकर्ता ने मेडिकल चेकअप या फिर अन्य फीस के नाम पर राय सिंह से 20 मई को 35 हजार, 22 मई को 32 हजार और 40 हजार रुपए जमा करवाए.

राय सिंह को लगाया पौने दो लाख का चूना: फोनकर्ता द्वारा और रुपए जमा करवाने के लिए कहा गया तो राय सिंह को शक हुआ. इसके बाद राय सिंह ने अपने परिचित के जरिए पंतजलि में पता करवाया तो पता चला कि पंतजलि में एडवांस रुपए नहीं लिए जाते हैं. तब जाकर राय सिंह को एहसास हुआ कि उनके साथ ठगी हुई है. राय सिंह के साथ कुल एक लाख 85 हजार रुपए की ठगी हो गई.
ये भी पढ़ें: ऑनलाइन लोन के नाम पर 4.50 लाख का लगाया चूना, बबल शूटर गेम खेलते हुआ साइबर ठगों का शिकार

आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज: थाना रायपुर प्रभारी लोकेंद्र बहुगुणा ने बताया कि पीड़ित राय सिंह ने तहरीर साइबर थाने में दी थी. उसके बाद साइबर थाने में जांच होने के बाद पीड़ित की शिकायत के आधार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. साथ ही राय सिंह द्वारा जिन खातों में रुपए में जमा कराए हैं, उन खातों की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.