ETV Bharat / state

देहरादून डीएम ने जलभराव और नदी-नालों की स्थिति का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए निर्देश - Uttarakhand heavy rain alert Dehradun DM Inspection

जिलाधिकारी सोनिका (Dehradun DM Magistrate Sonika) ने जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय के साथ शहर के नदी-नालों का निरीक्षण किया. डीएम ने शहर भर में जलभराव और नदी-नालों की स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देशित किया.

Dehradun DM
डीएम ने जलभराव और नदी-नालों की स्थिति का लिया जायजा.
author img

By

Published : Jul 19, 2022, 2:23 PM IST

देहरादून: प्रदेश में लगातार बारिश का दौर जारी है और भारी बारिश के अलर्ट के बीच देहरादून जिलाधिकारी सोनिका (Dehradun DM Magistrate Sonika) ने जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय के साथ शहर के नदी-नालों का निरीक्षण किया. डीएम ने शहर भर में जलभराव और नदी-नालों की स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देशित किया.

तैयारियों को लेकर किया अलर्ट: देहरादून शहर में घंटे भर की बारिश के बाद क्या हालात होते हैं यह हर मॉनसून में देखने को मिलता है.वहीं मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं बारिश से देहरादून शहर की दोनों नदियां रिस्पना और बिंदाल उफान पर हैं. देहरादून शहर में जगह-जगह हो रहे जलभराव को देखते हुए हाल ही में देहरादून में नवनियुक्त जिलाधिकारी सोनिका ने मंगलवार सुबह शहर के सभी संवेदनशील जगहों का निरीक्षण किया. जिलाधिकारी सोनिका ने सबसे पहले जिला आपदा कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया, जहां पर उन्होंने तैयारियों का जायजा लिया.

डीएम ने जलभराव और नदी-नालों की स्थिति का लिया जायजा.
पढ़ें-फिर वही गलती! रामनगर में उफनते धनगढ़ी नाले में फंसी यात्रियों से भरी बस, मची चीख पुकार

डीएम ने लिया जायजा: वहीं इसके बाद उन्होंने शहर के बाकी इलाकों में निरीक्षण किया. जिलाधिकारी सोनिका ने बिंदाल नदी और नदी के आसपास मौजूद बस्तियों में सुरक्षा के सभी इंतजाम करने के निर्देश दिए, वहीं इसके अलावा उन्होंने शहर की सभी नालियों और सभी ड्रेनेज को साफ रखने के निर्देश दिए.जिलाधिकारी सोनिका ने इस दौरान कहा कि शहर के सभी नालियां और ड्रेनेज सिस्टम को दुरूस्त रखा जाए. साथ ही उन्होंने नदियों के पास मौजूद बस्तियों को खाली करवाने के साथ-साथ सुरक्षा के सभी इंतजाम करने के निर्देश दिए. जिलाधिकारी सोनिका ने कहा कि प्रदेश भर में मौसम का रेड अलर्ट जारी है, लिहाजा सभी एहतियात बरते जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि देहरादून शहर में बेहद कम समय में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है, ऐसे में सभी अधिकारियों को अलर्ट पर रखने के निर्देश दिए गए हैं.

देहरादून: प्रदेश में लगातार बारिश का दौर जारी है और भारी बारिश के अलर्ट के बीच देहरादून जिलाधिकारी सोनिका (Dehradun DM Magistrate Sonika) ने जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय के साथ शहर के नदी-नालों का निरीक्षण किया. डीएम ने शहर भर में जलभराव और नदी-नालों की स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देशित किया.

तैयारियों को लेकर किया अलर्ट: देहरादून शहर में घंटे भर की बारिश के बाद क्या हालात होते हैं यह हर मॉनसून में देखने को मिलता है.वहीं मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं बारिश से देहरादून शहर की दोनों नदियां रिस्पना और बिंदाल उफान पर हैं. देहरादून शहर में जगह-जगह हो रहे जलभराव को देखते हुए हाल ही में देहरादून में नवनियुक्त जिलाधिकारी सोनिका ने मंगलवार सुबह शहर के सभी संवेदनशील जगहों का निरीक्षण किया. जिलाधिकारी सोनिका ने सबसे पहले जिला आपदा कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया, जहां पर उन्होंने तैयारियों का जायजा लिया.

डीएम ने जलभराव और नदी-नालों की स्थिति का लिया जायजा.
पढ़ें-फिर वही गलती! रामनगर में उफनते धनगढ़ी नाले में फंसी यात्रियों से भरी बस, मची चीख पुकार

डीएम ने लिया जायजा: वहीं इसके बाद उन्होंने शहर के बाकी इलाकों में निरीक्षण किया. जिलाधिकारी सोनिका ने बिंदाल नदी और नदी के आसपास मौजूद बस्तियों में सुरक्षा के सभी इंतजाम करने के निर्देश दिए, वहीं इसके अलावा उन्होंने शहर की सभी नालियों और सभी ड्रेनेज को साफ रखने के निर्देश दिए.जिलाधिकारी सोनिका ने इस दौरान कहा कि शहर के सभी नालियां और ड्रेनेज सिस्टम को दुरूस्त रखा जाए. साथ ही उन्होंने नदियों के पास मौजूद बस्तियों को खाली करवाने के साथ-साथ सुरक्षा के सभी इंतजाम करने के निर्देश दिए. जिलाधिकारी सोनिका ने कहा कि प्रदेश भर में मौसम का रेड अलर्ट जारी है, लिहाजा सभी एहतियात बरते जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि देहरादून शहर में बेहद कम समय में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है, ऐसे में सभी अधिकारियों को अलर्ट पर रखने के निर्देश दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.