ETV Bharat / state

मसूरी पहुंचे DM-SSP, अफसरों से बोले- कोविड गाइडलाइन का हर हाल में करवाएं पालन

देहरादून डीएम आर राजेश कुमार और एसएसपी जन्मेजय खंडूरी मसूरी दौरे पर हैं. वे विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर रहे हैं. पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए उन्होंने कोविड गाइडलाइन का पालन सख्ती से कराने के निर्देश दिए हैं. इस दौरान डीएम राजेश कुमार और एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने उप जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया.

dm and ssp mussoorie
डीएम और एसएसपी मसूरी निरीक्षण
author img

By

Published : Sep 11, 2021, 6:53 PM IST

Updated : Sep 11, 2021, 9:29 PM IST

मसूरीः देहरादून डीएम आर राजेश कुमार और एसएसपी जन्मेजय खंडूरी मसूरी दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ माल रोड समेत पार्किंग स्थलों का निरीक्षण किया. साथ ही बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ चालान की कार्रवाई के निर्देश दिए. उन्होंने अधिकारियों को कोरोना गाइडलाइन का हर हाल में पालन कराने को कहा. वहीं, डीएम और एसएसपी के दौरे के मद्देनजर अधिकारियों को पर्यटकों की भीड़ होने से व्यवस्था दुरुस्त करने में पसीना बहाना पड़ा. इस दौरान डीएम राजेश कुमार और एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने उप जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया.

डीएम आर राजेश कुमार और एसएसपी जन्मेजय खंडूरी के दौरे को लेकर स्थानीय प्रशासन और पुलिस को मुख्य चौक से लेकर माल रोड तक व्यवस्था को दुरुस्त कराने में हाथ-पैर फूल गए. जहां मसूरी के मुख्य चौक लाइब्रेरी की कमान सीओ मसूरी नरेंद्र पंत ने संभाली तो वहीं, माल रोड की व्यवस्था नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी आशुतोष सती के जिम्मे रही, लेकिन वीकेंड होने के चलते पर्यटकों के भीड़ के बीच व्यवस्थाएं चाक-चौबंद करना टेड़ी खीर साबित हुआ.

डीएम और एसएसपी का मसूरी दौरा.

ये भी पढ़ेंः देर रात दून की सड़कों पर घोड़े पर सवार होकर निकले एसएसपी, बोले- मुझसे नहीं, खाकी से डरो!

डीएम आर राजेश कुमार ने कहा कि यह पुलिस और प्रशासन का संयुक्त कोरोना जागरुकता निरीक्षण है. जो लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं, उनका चालान भी किया जा रहा है. इस अभियान का मकसद जनता को जागरूक करना है. ताकि कोरोना से बचाव हो सके. उन्होंने कहा कि मसूरी में काफी समस्याएं हैं, जिससे निपटने के लिए एक प्लान बनाया जा रहा है. जिस पर दो बैठकें हो चुकी है. वहीं, मुख्य सचिव का भी निर्देश है कि इस पर ठोस रणनीति बनाई जाए.

अतिक्रमण और अवैध निर्माण पर DM सख्तः डीएम कुमार ने कहा कि कई स्थानों पर बिजली के पोल और बैरियर है. जिन्हें हटाया जा सकता है. इस पर भी विचार किया जाएगा. उन्होंने मसूरी में अतिक्रमण, अवैध निर्माण और खनन पर बोलते हुए कहा कि यह मसूरी के लिए नासूर बन गया है. इस पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. अतिक्रमण और अवैध निर्माण के खिलाफ पुलिस प्रशासन व पालिका कार्रवाई कर रही है और आगे भी करती रहेगी.

RT-PCR निगेटिव रिपोर्ट और दोनों डोज अनिवार्यः एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने कहा कि वीकेंड पर पर्यटक बड़ी संख्या में मसूरी पहुंचते हैं. ऐसे में कोरोना गाइडलाइन का पालन करवाना जरुरी है. एसओपी के तहत जो लोग मसूरी आ रहे हैं, उनके पास 72 घंटे की RT-PCR निगेटिव रिपोर्ट होनी चाहिए या फिर जिन्होंने वैक्सीन की दोनों डोज ली है, उसका प्रमाण होना चाहिए. जो लोग बिना मास्क घूम रहे हैं या फिर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं. उनके खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया है.

ये भी पढ़ेंः दम तोड़ते हेल्थ सिस्टम ने ली एक और जान, रेफर के खेल में गर्भवती और बच्चे की मौत

जाम के सवाल पर SSP का ये जवाबः मसूरी में जाम के सवाल पर एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने कहा कि यह केवल मसूरी को देखकर कोई निर्णय नहीं लिया जा सकता है. न ही इससे कभी निजात मिल सकती है. इसके लिए देहरादून स्तर पर मल्टी लेबल प्लान बनाने की जरूरत है. पार्किंग की जगह चिन्हित करनी होगी. यातायात कहां पर रोका जाए, यह भी देखना होगा. तभी जाम से निजात मिल सकता है. नैनीताल में भी मल्टी लेबल प्लान बनाया गया. जिससे वहां अब जाम नहीं लगता है. जो लोग बाहर से आ रहे हैं, उनका एक फार्मूला बना कर कैल्कुलेट करते हैं कि कितने पर्यटक यहां आ चुके हैं? उसी हिसाब से निर्णय लेते हैं.

अस्पताल का निरीक्षण: इस दौरान डीएम राजेश कुमार और एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने उप जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने अस्पताल परिसर में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण कर अस्पताल प्रबंधन से ऑक्सीजन की उपलब्धता के बारे में भी जानकारी ली.

जिलाधिकारी द्वारा अस्पताल में स्थापित आईसीयू सेंटर का भी निरीक्षण किया गया. इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण की तीसरी संभावित लहर को लेकर प्रशासन द्वारा तैयार की जा रही है, जिसको लेकर उनके द्वारा मसूरी उप जिला अस्पताल का निरीक्षण किया गया. वहीं अस्पताल अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों और स्टाफ की कमी से अवगत कराया.

मसूरीः देहरादून डीएम आर राजेश कुमार और एसएसपी जन्मेजय खंडूरी मसूरी दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ माल रोड समेत पार्किंग स्थलों का निरीक्षण किया. साथ ही बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ चालान की कार्रवाई के निर्देश दिए. उन्होंने अधिकारियों को कोरोना गाइडलाइन का हर हाल में पालन कराने को कहा. वहीं, डीएम और एसएसपी के दौरे के मद्देनजर अधिकारियों को पर्यटकों की भीड़ होने से व्यवस्था दुरुस्त करने में पसीना बहाना पड़ा. इस दौरान डीएम राजेश कुमार और एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने उप जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया.

डीएम आर राजेश कुमार और एसएसपी जन्मेजय खंडूरी के दौरे को लेकर स्थानीय प्रशासन और पुलिस को मुख्य चौक से लेकर माल रोड तक व्यवस्था को दुरुस्त कराने में हाथ-पैर फूल गए. जहां मसूरी के मुख्य चौक लाइब्रेरी की कमान सीओ मसूरी नरेंद्र पंत ने संभाली तो वहीं, माल रोड की व्यवस्था नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी आशुतोष सती के जिम्मे रही, लेकिन वीकेंड होने के चलते पर्यटकों के भीड़ के बीच व्यवस्थाएं चाक-चौबंद करना टेड़ी खीर साबित हुआ.

डीएम और एसएसपी का मसूरी दौरा.

ये भी पढ़ेंः देर रात दून की सड़कों पर घोड़े पर सवार होकर निकले एसएसपी, बोले- मुझसे नहीं, खाकी से डरो!

डीएम आर राजेश कुमार ने कहा कि यह पुलिस और प्रशासन का संयुक्त कोरोना जागरुकता निरीक्षण है. जो लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं, उनका चालान भी किया जा रहा है. इस अभियान का मकसद जनता को जागरूक करना है. ताकि कोरोना से बचाव हो सके. उन्होंने कहा कि मसूरी में काफी समस्याएं हैं, जिससे निपटने के लिए एक प्लान बनाया जा रहा है. जिस पर दो बैठकें हो चुकी है. वहीं, मुख्य सचिव का भी निर्देश है कि इस पर ठोस रणनीति बनाई जाए.

अतिक्रमण और अवैध निर्माण पर DM सख्तः डीएम कुमार ने कहा कि कई स्थानों पर बिजली के पोल और बैरियर है. जिन्हें हटाया जा सकता है. इस पर भी विचार किया जाएगा. उन्होंने मसूरी में अतिक्रमण, अवैध निर्माण और खनन पर बोलते हुए कहा कि यह मसूरी के लिए नासूर बन गया है. इस पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. अतिक्रमण और अवैध निर्माण के खिलाफ पुलिस प्रशासन व पालिका कार्रवाई कर रही है और आगे भी करती रहेगी.

RT-PCR निगेटिव रिपोर्ट और दोनों डोज अनिवार्यः एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने कहा कि वीकेंड पर पर्यटक बड़ी संख्या में मसूरी पहुंचते हैं. ऐसे में कोरोना गाइडलाइन का पालन करवाना जरुरी है. एसओपी के तहत जो लोग मसूरी आ रहे हैं, उनके पास 72 घंटे की RT-PCR निगेटिव रिपोर्ट होनी चाहिए या फिर जिन्होंने वैक्सीन की दोनों डोज ली है, उसका प्रमाण होना चाहिए. जो लोग बिना मास्क घूम रहे हैं या फिर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं. उनके खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया है.

ये भी पढ़ेंः दम तोड़ते हेल्थ सिस्टम ने ली एक और जान, रेफर के खेल में गर्भवती और बच्चे की मौत

जाम के सवाल पर SSP का ये जवाबः मसूरी में जाम के सवाल पर एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने कहा कि यह केवल मसूरी को देखकर कोई निर्णय नहीं लिया जा सकता है. न ही इससे कभी निजात मिल सकती है. इसके लिए देहरादून स्तर पर मल्टी लेबल प्लान बनाने की जरूरत है. पार्किंग की जगह चिन्हित करनी होगी. यातायात कहां पर रोका जाए, यह भी देखना होगा. तभी जाम से निजात मिल सकता है. नैनीताल में भी मल्टी लेबल प्लान बनाया गया. जिससे वहां अब जाम नहीं लगता है. जो लोग बाहर से आ रहे हैं, उनका एक फार्मूला बना कर कैल्कुलेट करते हैं कि कितने पर्यटक यहां आ चुके हैं? उसी हिसाब से निर्णय लेते हैं.

अस्पताल का निरीक्षण: इस दौरान डीएम राजेश कुमार और एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने उप जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने अस्पताल परिसर में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण कर अस्पताल प्रबंधन से ऑक्सीजन की उपलब्धता के बारे में भी जानकारी ली.

जिलाधिकारी द्वारा अस्पताल में स्थापित आईसीयू सेंटर का भी निरीक्षण किया गया. इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण की तीसरी संभावित लहर को लेकर प्रशासन द्वारा तैयार की जा रही है, जिसको लेकर उनके द्वारा मसूरी उप जिला अस्पताल का निरीक्षण किया गया. वहीं अस्पताल अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों और स्टाफ की कमी से अवगत कराया.

Last Updated : Sep 11, 2021, 9:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.