देहरादून: लगातार कोरोना के मामले में कमी आने से अस्पतालों की स्थिति सामान्य होती जा रही है. जिसके चलते देहरादून के जिलाधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कोरोनेशन अस्पताल(Coronation Hospital) में OPD और सामान्य रोगी चिकित्सा सेवा शुरू करने के आदेश दिये हैं. उन्होंने कहा कि इस दौरान यदि अस्पताल में कोई कोविड-19 के मरीज आते हैं तो उनको दून अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा. जिससे कोरोनेशन अस्पताल में अन्य सामान्य बीमारियों का बेहतर तरीके से इलाज किया जा सकें.
ये भी पढ़ें: आज तीरथ मंत्रिमंडल की महत्वपूर्ण बैठक, लिए जा सकते हैं अहम फैसले
बता दें कि मंगलवार को जिलाधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में चिकित्सा प्रबंधन समिति (Medical Management Committee) पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक हुई. बैठक में डीएम ने कोरोनेशन अस्पताल के CMS मनोज उप्रेती से अस्पताल के बजट, इंफ्रास्ट्रक्चर, दवा, चिकित्सा उपकरण, स्टाफ और विभिन्न चिकित्सा सेवाओं की जानकारी ली. डीएम ने बजट का बेहतर उपयोग करने और विभिन्न प्रकार की चिकित्सा क्षमता में बढ़ोत्तरी करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें: IMA POP 2021 : डिप्टी कमांडेंट परेड में कैडेटों ने दिखाया जोश, 341 कैडेट्स बनेंगे अफसर
डीएम ने ये भी निर्देशित किया है कि इस बात का ध्यान रखा जाए कि जो मरीज अस्पताल में आए वो मास्क पहनकर ही अस्पताल में प्रवेश करें और सोशल-डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रूप से पालन करें. इसके अलावा उन्होंने जानकारी दी कि आगामी तिमाही के लिए अस्पताल को विभिन्न चिकित्सकीय सुविधाओं दवा आदि खरीद करने के लिए 16 लाख रुपए का अनुमोदन किया गया है.