ETV Bharat / state

फर्जी तरीके से रहे नाइजीरियन को 6 साल की जेल, सजा पूरी होने के बाद किया जाएगा डिपोर्ट - धर्म बदलकर महिला से शादी

राजधानी देहरादून में छिपकर रह रहे नाइजीरियन को कोर्ट ने 6 साल की सजा सुनाई है. दोषी ने धर्म बदलकर महिला से शादी भी कर ली थी. पुलिस ने आरोपी को 2010 में गिरफ्तार किया था, जिस पर आज करीब 12 बाद फैसला आया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 30, 2022, 10:21 PM IST

देहरादून: फर्जी तरीके से उत्तराखंड में रह रहे नाइजीरियन को देहरादून के अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय संजय सिंह की कोर्ट ने 6 साल की सजा सुनाई (dehradun court sentenced) है. दोषी युवक ने देहरादून में धर्म बदलकर एक महिला से शादी भी कर ली थी. पुलिस ने दोषी को साल 2010 में गिरफ्तार किया था. हालांकि, अभी वो जमानत पर बाहर चल रहा था, जिसे पुलिस ने कोर्ट के फैसले के बाद आज जेल भेज (sentenced nigerian to 6 years) दिया. कोर्ट ने दोषी पर 15 हजार रुपए के अतिरिक्ट जुर्माना भी लगाया है. जुर्माना अदा नहीं करने पर 2 महीने की अतिरिक्त सजा (court sentenced nigerian) भुगतानी पड़ेगी.

कोर्ट ने अपने फैसले में साफ किया है कि सजा भुगतने के बाद दोषी को उसके देश वापस भेज दिया जाएगा. इस मामले में सहायक अभियोजन अधिकारी ने बताया कि जून 2010 में पुलिस प्रेमनगर थाना क्षेत्र के कहेरी गांव में सत्यापन कर रही थी. तभी पुलिल को एक व्यक्ति संदिग्ध दिखाई दिया, जो विदेशी लग रहा था. LIU कर्मी राममूर्ति सिंह ने तत्काल इसकी जानकारी सूचना जिला LIU कार्यालय को दी.
पढ़ें- नाबालिग लड़की से दुष्कर्म और छेड़छाड़ का मामला, एक दोस्त 10 और दूसरे को 3 साल की सजा

सूचना मिलते ही विदेशी शाखा प्रभारी एसआइ बृजमोहन सिंह गुसांई व एसआइ लक्ष्मण सिंह मौके पर पहुंचे और संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर LIU कार्यालय लेकर आए. यहां जब संदिग्ध युवक से पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम एलविस सिंबो टटोंग बताया और कहा कि वो नाइजीरिया का रहने वाला है.

जांच में पुलिस को पता चला कि एलविस सिंबो टटोंग ने अपनी असली पहचान छुपाकर प्रेमनगर थाना क्षेत्र के नंदा की चौकी के पास रहने वाली महिला से 2007 में कोर्ट मैरिज भी कर ली थी. टटोंग ने अपनी पहचान छुपाने के लिए धर्म भी बदल लिया था, वो ईसाई से हिंदू बन गया था.

पुलिस की जांच में दोषी के पास उन्हें न तो कोई वीजा मिला और न ही पासपोर्ट. इसके अलावा विदेशी कार्यालय में दोषी का कोई पंजीकरण नहीं था. LIU कर्मी राममूर्ति सिंह रावत की तहरीर पर दोषी के खिलाफ 8 जून 2010 को मुकदमा दर्ज किया गया था.
पढ़ें- सेना में भर्ती के नाम चल रहा था खेल, आर्मी इंटेलिजेंस यूनिट के हत्थे चढ़े 12 आरोपी

देहरादून: फर्जी तरीके से उत्तराखंड में रह रहे नाइजीरियन को देहरादून के अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय संजय सिंह की कोर्ट ने 6 साल की सजा सुनाई (dehradun court sentenced) है. दोषी युवक ने देहरादून में धर्म बदलकर एक महिला से शादी भी कर ली थी. पुलिस ने दोषी को साल 2010 में गिरफ्तार किया था. हालांकि, अभी वो जमानत पर बाहर चल रहा था, जिसे पुलिस ने कोर्ट के फैसले के बाद आज जेल भेज (sentenced nigerian to 6 years) दिया. कोर्ट ने दोषी पर 15 हजार रुपए के अतिरिक्ट जुर्माना भी लगाया है. जुर्माना अदा नहीं करने पर 2 महीने की अतिरिक्त सजा (court sentenced nigerian) भुगतानी पड़ेगी.

कोर्ट ने अपने फैसले में साफ किया है कि सजा भुगतने के बाद दोषी को उसके देश वापस भेज दिया जाएगा. इस मामले में सहायक अभियोजन अधिकारी ने बताया कि जून 2010 में पुलिस प्रेमनगर थाना क्षेत्र के कहेरी गांव में सत्यापन कर रही थी. तभी पुलिल को एक व्यक्ति संदिग्ध दिखाई दिया, जो विदेशी लग रहा था. LIU कर्मी राममूर्ति सिंह ने तत्काल इसकी जानकारी सूचना जिला LIU कार्यालय को दी.
पढ़ें- नाबालिग लड़की से दुष्कर्म और छेड़छाड़ का मामला, एक दोस्त 10 और दूसरे को 3 साल की सजा

सूचना मिलते ही विदेशी शाखा प्रभारी एसआइ बृजमोहन सिंह गुसांई व एसआइ लक्ष्मण सिंह मौके पर पहुंचे और संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर LIU कार्यालय लेकर आए. यहां जब संदिग्ध युवक से पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम एलविस सिंबो टटोंग बताया और कहा कि वो नाइजीरिया का रहने वाला है.

जांच में पुलिस को पता चला कि एलविस सिंबो टटोंग ने अपनी असली पहचान छुपाकर प्रेमनगर थाना क्षेत्र के नंदा की चौकी के पास रहने वाली महिला से 2007 में कोर्ट मैरिज भी कर ली थी. टटोंग ने अपनी पहचान छुपाने के लिए धर्म भी बदल लिया था, वो ईसाई से हिंदू बन गया था.

पुलिस की जांच में दोषी के पास उन्हें न तो कोई वीजा मिला और न ही पासपोर्ट. इसके अलावा विदेशी कार्यालय में दोषी का कोई पंजीकरण नहीं था. LIU कर्मी राममूर्ति सिंह रावत की तहरीर पर दोषी के खिलाफ 8 जून 2010 को मुकदमा दर्ज किया गया था.
पढ़ें- सेना में भर्ती के नाम चल रहा था खेल, आर्मी इंटेलिजेंस यूनिट के हत्थे चढ़े 12 आरोपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.